ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तरफ से नई यूके-भारत युवा पेशेवर योजना को हरी झंडी दिखाए जाने का ब्रिटेन में उद्योग जगत और छात्र समूहों ने खुलकर स्वागत किया है। उन्होंने इसे दोनों देशों में प्रतिभा सम्पन्न युवाओं के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है।
इस योजना के तहत भारतीय छात्रों और 18 से 30 वर्ष की आयु के पेशेवरों को 24 महीने के लिए ब्रिटेन में रहने और काम करने के लिए सालाना 3,000 वीजा दिए जाएंगे। इसी तरह ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत में वीजा की पेशकश की जाएगी। यह योजना अगले साल की शुरुआत से चालू हो जाएगी।