Skip to content

इन देशों में अब PhonePe से चुटकी बजाते ही UPI पेमेंट कर सकेंगे भारतीय यात्री

PhonePe ने संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान सहित उन देशों में अपना UPI सपोर्ट बढ़ाया है जिनके पास स्थानीय QR कोड है। उपयोगकर्ता सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे। ठीक वैसे ही जैसे कि वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड से करते हैं।

PhonePe विदेश में UPI भुगतान की सुविधा देने वाला पहला फिनटेक ऐप बन गया है। पेमेंट ऐप ने UPI international भुगतान की घोषणा की है, लिहाजा अब भारतीयों को विदेशों में भुगतान के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। PhonePe पर नया अपडेट उपयोगकर्ताओं को UPI का उपयोग करके विदेशी व्यापारियों को तुरंत भुगतान करने का माध्यम बनेगा।

दरअसल PhonePe ने संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान सहित उन देशों में अपना UPI सपोर्ट बढ़ाया है जिनके पास स्थानीय QR कोड है। उपयोगकर्ता सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे। ठीक वैसे ही जैसे कि वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड से करते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कोई अन्य भुगतान ऐप जैसे कि पेटीएम विदेशी व्यापारियों को UPI भुगतान की अनुमति नहीं देता।

इस घटनाक्रम को लेकर PhonePe के सीटीओ और सह-संस्थापक राहुल चारी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में हमें UPI भुगतान क्रांति का अनुभव हुआ है जो हमारे दैनिक जीवन को बदल रही है। इस मामले में हम भाग्यशाली हैं। UPI international शेष दुनिया को भी UPI का अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है। मुझे यकीन है कि यह लॉन्च एक गेमचेंजर साबित होगा और विदेशों में यात्रा करने वाले भारतीयों के मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा।

चारी ने कहा कि PhonePe  ने हमेशा बाजार में नई UPI सुविधाओं को लाने वाला पहला TPAP होने पर गर्व किया है और यह समय भी इससे अलग नहीं है। हमें खुशी है कि PhonePe इस बदलाव में नेतृत्वकारी भूमिका में है। पूरी दुनिया को UPI का अनुभव लेने की जरूरत है।

Comments

Latest