क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के बर्बाद होने से भारतीय मूल के एक निवेशक को 2 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। कारोबारी इवान सिंह लूथरा ने यह दावा करते हुए कहा है कि वह उन लोगों में से एक हैं जो FTX क्रैश में अपनी बड़ी पूंजी गंवा चुके हैं। इवान सिंह ने FTX संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
इवान सिंह लूथरा (27) ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा कि FTX संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड (SBF) इस घाटे का ठीकरा हमारे सिर फोड़ना चाहता है। SBF जानता है कि जो कुछ उसने किया है वह एक अपराध है। मगर वह कुटिलता और मीडिया के सहारे अपने अपराध को गलती साबित करने की कोशिश कर रहा है। मुझे इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि वह सब कुछ जानते-बूझते कर रहा है। उसे जेल में होना चाहिए।