भारतीय मूल की एक डेटा साइंटिस्ट को यूके में साल 2023 के रेलस्टाफ अवार्ड्स में न्यूकमर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्मिटल ढाके को यह पुरस्कार उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में असाधारण कौशल, दृढ़ता और पेशेवर उपलब्धि प्रदर्शित करने के लिए प्रदान किया गया है।
Very proud of our data scientist Smital Dhake for winning Newcomer of the Year at this year’s @RailStaffAwards ceremony, with colleague Kalen Ruddock securing second runner-up in the same category #TeamAlstom pic.twitter.com/xzEW8hcWBg
— Alstom UK & Ireland (@AlstomUK) December 12, 2023
महाराष्ट्र में पैदा हुईं 26 वर्षीय स्मिटल ढाके साल 2022 की जुलाई में यूके के रेल विभाग से जुड़ी थीं। वह ब्रिटेन और आयरलैंड की प्रमुख ट्रेन कंपनी एल्सटॉम की पहली और इकलौती डेटा साइंटिस्ट हैं।
बर्मिंघम में हाल ही में एक समारोह में स्मिटल को इस पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया। इस पुरस्कार का मकसद ऐसे कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करना है जो रेल सेवा में नए हैं या करियर में बदलाव करके अप्रेंटिस बने हैं।
ढाके का कहना है कि यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह मुझे कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करेगा। मुझे उम्मीद है कि यह उन लोगों को भी प्रेरित करेगा जो उद्योग में नए हैं। इसे पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।
एल्सटॉम में ग्राहक संपर्क के प्रमुख लोर्ना रिचर्डसन ने कहा कि स्मिटल ढाके ने रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपनी विशेषज्ञता को तेजी से लागू किया है जिससे काफी असर हुआ है। स्मिटल खास तौर से इनोवेटिव मॉड्यूलर एडवांस्ड रूट सेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए रेलवे से जुड़ी हैं।
खास बात ये है कि स्मिटल को रेल उद्योग को पिछला कोई ज्ञान नहीं था। उन्होंने इंग्लैंड के वॉटफोर्ड ग्रामर स्कूल के बाद किंग्स कॉलेज लंदन से पढ़ाई की है। रेल सेक्टर की जानकारी न होने के बावजूद उन्होंने सिग्नलिंग सिस्टम की व्यापक समझ लेने के लिए कड़ी मेहनत की है।