Skip to content

न्यूजर्सी में भारतवंशी की कंपनी ने लगाई पुरस्कारों की हैट्रिक, मिला ये सम्मान

यूएस पैन एशियन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स का फास्ट 100 एशियन अमेरिकन बिजनेस अवार्ड कार्यक्रम अमेरिका के सबसे तेजी से बढ़ते एशियाई अमेरिकी व्यवसायों को मान्यता देता है। कंपनियों की तरक्की की गणना उनके वार्षिक राजस्व में वृद्धि के आधार पर की जाती है।

लॉरवेन टेक्नोलॉजीज के संस्थापक बाला शॉन 

न्यूजर्सी की आईटी परामर्श और प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता कंपनी लॉरवेन टेक्नोलॉजीज को यूएस पैन एशियन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (USPAACC) द्वारा फास्ट 100 एशियन अमेरिकन बिजनेस अवार्ड प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार लास वेगास में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया गया।

यूएसपीएएसीसी का फास्ट 100 एशियन अमेरिकन बिजनेस अवार्ड कार्यक्रम अमेरिका के सबसे तेजी से बढ़ते एशियाई अमेरिकी व्यवसायों को मान्यता देता है। कंपनियों की तरक्की की गणना उनके वार्षिक राजस्व में वृद्धि के आधार पर की जाती है। इस वर्ष का पुरस्कार पूरे अमेरिका में इसी तरह के शीर्ष 100 व्यवसायों पर केंद्रित है।‌

लोरवेन के संस्थापक सीईओ बाला शान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पुरस्कार लोरवेन की टीम की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के लिए मान्यता की तरह है। कंपनी का यह तीसरा यूएसपीएएसीसी पुरस्कार है। कंपनी के सीईओ ने न्यू इंडिया अब्रॉड के साथ बातचीत में बताया कि इससे पहले 2017 और 2018 में भी उसे सम्मान मिल चुका है। आप्रवासी उद्यमी ने यहां तक की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों को नौकरियां देना उनके लिए हमेशा से प्रेरक शक्ति रही है। उनकी अंदर की आवाज ने उनकी उद्यमशीलता को पहचान दी है।

यूएसपीएएसीसी के अनुसार पुरस्कार के लिए ऐसी कंपनियां आवेदन कर सकती हैं, जिनके व्यवसाय का कम से कम 51 प्रतिशत स्वामित्व और प्रबंधन एशियाई अमेरिकियों, अमेरिकी नागरिकों या कानूनी रूप से स्थायी निवासियों के पास होना चाहिए। इसके साथ ही व्यवसाय का सकल वार्षिक राजस्व कम से कम 10 लाख डॉलर होना चाहिए।

पिछले दो वर्षों में पुरस्कार का चयन नामांकित कंपनी की सकल राजस्व वृद्धि दर के आधार पर किया जा रहा है। लॉरवेन ने पिछले दो वर्षों में टर्नओवर में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 20 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है और इस तरह  वह 100 कंपनियों की लिस्ट में विजेता बनकर उभरी।

शान ने कहा कि रास्ते में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद एक भारतीय अमेरिकी उद्यमी के रूप में उनकी यात्रा शानदार है। बाला ने कहा कि अमेरिका में छोटे व्यवसायों के लिए सरकारी नीति काफी अनुकूल है। सरकार की विकास नीति, कर राहत, निवेश प्रोत्साहन, व्यावसायिक खर्चों में कटौती,  ऋण के जरिए आसानी से पूंजी प्रबंधन और लघु व्यवसाय प्रशासन (एसबीए) की गारंटी से हमें लंबे समय तक काफी मदद मिली है। बाला ने सुझाव दिया कि सरकार को ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे उद्यमशीलता शिक्षा को बढ़ावा मिले, छोटे व्यवसाय करने वालों को आवश्यक कौशल व ज्ञान मिल सके ताकि वे तरक्की की सीढ़ियां चढ़ सकें।

#USPAACC #LorvenTechnologies #Fast100BusinessAward #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest