Skip to content

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच FTA कल से लागू, 6000 क्षेत्रों में व्यापारियों की बल्ले-बल्ले

ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता (ECTA) से ऑस्ट्रेलियाई निर्यातकों को साल में लगभग 2 अरब डॉलर के टैक्स की बचत होगी। ग्राहकों और व्यापारियों को तैयार सामान के आयात और विनिर्माण उद्योग के लिए कच्चे माल पर 50 करोड़ डॉलर टैरिफ का फायदा होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 29 दिसंबर से लागू हो रहा है। इससे भारतीय निर्यातकों को ऑस्ट्रेलिया में कपड़े, लेदर, गहने और मशीनरी जैसे 6 हजार से अधिक सेक्टरों में ड्यूटी-फ्री व्यापार की छूट मिल जाएगी। इस समझौते की बदौलत अगले पांच साल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार दोगुना होकर 45-50 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

Freight Containers on a Ship
इस समझौते से भारत के महत्वपूर्ण खनिज, फार्मास्यूटिकल्स, सौंदर्य प्रसाधन, दाल, सीफूड, भेड़ के मांस, बागवानी और शराब आदि उत्पादों तक ऑस्ट्रेलिया के निर्यातक की पहुंच बढ़ेगी। Photo by Andy Li / Unsplash

आइए बताते हैं दोनों देशों के बीच व्यापार के नए रास्ते खोलने वाले इस समझौते की कुछ खास बातें।

-ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से ही भारत को कीमत के हिसाब से 96.4 फीसदी निर्यात में टैक्स छूट प्रदान करेगा। ऑस्ट्रेलिया से भारत आने वाले लगभग 85 फीसदी सामान पर टैरिफ खत्म हो जाएंगे। इनके अलावा 5 प्रतिशत अन्य उत्पादों पर टैक्स की उच्च दरें कम हो जाएंगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest