भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली पहुंचे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 12 बिलियन डॉलर तक ले जाने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति सिसी को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस उच्चस्तरीय बैठक में दोनों देशों के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्रों में और अधिक व्यापक सहयोग का ढांचा विकसित करने का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप बताया जो लॉन्ग टर्म यानी लंबे अंतराल के लिए होगी। इसके अलावा टेरेरिज्म की रोकथाम के लिए सूचना और इंटेलिजेंस का आदान-प्रदान बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।