भारत अब ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। इस मामले में मात्रा के लिहाज भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। स्कॉटलैंड की प्रमुख औद्योगिक संस्था के आंकड़ों के अनुसार 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में आयात में 60 प्रतिशत की वृद्धि ने भारत को फ्रांस से ऊपर कर दिया है।
स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन (SWA) ने बताया कि भारत ने पिछले साल स्कॉच व्हिस्की की 700 मिलीलीटर वाली 21.9 करोड़ बोतलों का आयात किया था जबकि फ्रांस ने 20.5 करोड़ बोतलों का आयात किया था। SWA के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय स्कॉच मार्केट ने पिछले दशक में 200 फीसदी की बढ़त हासिल की है