Skip to content

भारतीयों पर छाया स्कॉच का सुरूर, फ्रांस को पछाड़ बना सबसे बड़ा बाजार

भारत ने पिछले साल स्कॉच की 700 मिलीलीटर वाली 21.9 करोड़ बोतलों का आयात किया था। SWA को लगता है कि भारत और ब्रिटेन के बीच होनो वाला मुक्त व्यापार समझौता (FTA) स्कॉटलैंड की व्हिस्की कंपनियों के लिए भारत में अपना दायरा बढ़ाने के लिहाज से फायदेमंद हो सकता है।

Photo by LOGAN WEAVER | @LGNWVR / Unsplash

भारत अब ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। इस मामले में मात्रा के लिहाज भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। स्कॉटलैंड की प्रमुख औद्योगिक संस्था के आंकड़ों के अनुसार 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में आयात में 60 प्रतिशत की वृद्धि ने भारत को फ्रांस से ऊपर कर दिया है।

a hidden speak easy in a ramen shop in Omaha, Nebraska
भारत ने पिछले साल स्कॉच व्हिस्की की 700 मिलीलीटर वाली 21.9 करोड़ बोतलों का आयात किया था। Photo by Andrew Seaman / Unsplash

स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन (SWA) ने बताया कि भारत ने पिछले साल स्कॉच व्हिस्की की 700 मिलीलीटर वाली 21.9 करोड़ बोतलों का आयात किया था जबकि फ्रांस ने 20.5 करोड़ बोतलों का आयात किया था। SWA के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय स्कॉच मार्केट ने पिछले दशक में 200 फीसदी की बढ़त हासिल की है

This post is for subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest