Skip to content

भारत-ऑस्ट्रेलिया अगले साल सितंबर तक पूरी करना चाहते हैं व्यापार वार्ता, ये है वजह

CECA को लेकर कोई 10 साल पहले वार्ता शुरू हुई थी मगर फिर वह ठंडे बस्ते में चली गई। तब माना जा रहा था कि आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) के तहत आने वाले पांच सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार दोगुने से भी अधिक हो जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) को अगले साल सितंबर तक अंतिम रूप देना चाहते हैं, वार्ता से जुड़े दो जानकार लोगों ने ऐसी उम्मीद जताई है। दोनों देशों के बीच अंतरिम व्यापार समझौता 28 दिसंबर से प्रभावी होने की संभावना है। दरअसल भारत में वर्ष 2024 में आम चुनाव होने हैं और यह चुनावी लड़ाई व्यापार वार्ता में बाधा न बने इसलिए पहले ही समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश हो रही है।

जानकारों का कहना है कि समझौते को 2024 से पहले पूरा करने के रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती का व्यापार नीति से कोई लेना-देना नहीं है। चुनौती ये है कि एक तो अगले साल भारत G20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है इसलिए पूरा सरकारी तंत्र लगभग साल भर उसमें व्यस्त रहेगा। दूसरे 2023 के आखिरी दौर में तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ जाएंगी। इसीलिए उससे पहले ही व्यापार वार्ता को नतीजे तक ले जाना ठीक होगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest