Skip to content

पढ़ाई और कमाई में अमेरिका में जन्मे लोगों से कहीं आगे हैं प्रवासी, सर्वे में रोचक खुलासा

अध्ययन के अनुसार 60 प्रतिशत अप्रवासी कॉलेज स्नातकों के पास कम से कम एक मास्टर्स डिग्री है जबकि अमेरिका में जन्मे 53 फीसदी लोगों के पास ही ऐसी डिग्री है। पढ़ाई के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी अप्रवासी समुदाय के लोग अमेरिकियों से आगे हैं।

Photo by Alexander Mils / Unsplash

दूसरे देशों से अमेरिका पहुंचने वाले प्रवासी पढ़ाई और कमाई के मामले में वहां के स्थानीय लोगों की तुलना में कहीं आगे हैं। ये दिलचस्प खुलासा वाशिंगटन स्थित माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट (MPI) ने एक सर्वेक्षण के बाद किया है। जाहिर है कि इन अप्रवासियों में भारतीय भी शामिल हैं। एमपीआई ने 25 से 65 साल की उम्र के लोगों पर अध्ययन करके ये निष्कर्ष निकाला है।

अध्ययन में पाया गया कि 60 प्रतिशत अप्रवासी कॉलेज स्नातकों के पास कम से कम एक मास्टर्स डिग्री है जबकि अमेरिका में जन्मे और कॉलेज में पढ़े 53 फीसदी के पास यह डिग्री है। Photo by Stephanie Hau / Unsplash

इस अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिका में जन्म लेने वालों की तुलना में अप्रवासियों के पास STEM और स्वास्थ्य क्षेत्रों में उच्च डिग्री अधिक होती है। अध्ययन के अनुसार 60 प्रतिशत अप्रवासी कॉलेज स्नातकों के पास कम से कम एक मास्टर्स डिग्री है जबकि अमेरिका में जन्मे और कॉलेज में पढ़े 53 फीसदी के पास ही ऐसी डिग्रियां हैं। कुछ अन्य क्षेत्रों में भी अप्रवासी समुदाय के लोग अमेरिकियों से आगे हैं।  

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest