दूसरे देशों से अमेरिका पहुंचने वाले प्रवासी पढ़ाई और कमाई के मामले में वहां के स्थानीय लोगों की तुलना में कहीं आगे हैं। ये दिलचस्प खुलासा वाशिंगटन स्थित माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट (MPI) ने एक सर्वेक्षण के बाद किया है। जाहिर है कि इन अप्रवासियों में भारतीय भी शामिल हैं। एमपीआई ने 25 से 65 साल की उम्र के लोगों पर अध्ययन करके ये निष्कर्ष निकाला है।
इस अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिका में जन्म लेने वालों की तुलना में अप्रवासियों के पास STEM और स्वास्थ्य क्षेत्रों में उच्च डिग्री अधिक होती है। अध्ययन के अनुसार 60 प्रतिशत अप्रवासी कॉलेज स्नातकों के पास कम से कम एक मास्टर्स डिग्री है जबकि अमेरिका में जन्मे और कॉलेज में पढ़े 53 फीसदी के पास ही ऐसी डिग्रियां हैं। कुछ अन्य क्षेत्रों में भी अप्रवासी समुदाय के लोग अमेरिकियों से आगे हैं।