Skip to content

सिंगापुर में तकनीकी पेशेवरों पर चला छंटनी का तगड़ा चाबुक, पूरी की पूरी यूनिट साफ

सिंगापुर एक बड़ा तकनीकी हब होने के कारण अधिकांश दिग्गज कंपनियां यहां अपना क्षेत्रीय कार्यालय रखती हैं। लेकिन इस समय सिंगापुर के साथ ही दुनियाभर की तकनीकी कंपनियां सुस्त उपभोक्ता खर्च, उच्च ब्याज दरों और महंगाई के कारण कामगारों की संख्या घटा रही हैं।

Photo by Saulo Mohana / Unsplash

मेटा में हुई छंटनी से सिंगापुर में स्थित मेटा का एशिया-प्रशांत मुख्यालय भी नहीं बच पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि सिंगापुर में फेसबुक के लगभग 1000 कर्मचारी थे और लगभग सभी पर छंटनी का चाबुक चला है। इनमें से अधिकांश सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे।

सिंगापुर में फेसबुक के कोई 1000 कर्मचारी थे और लगभग सब पर छंटनी का चाबुक चला। Photo by Timothy Hales Bennett / Unsplash

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने दुनियाभर में काम कर रहे अपने 11000 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। यह संख्या उसकी कुल कार्यशक्ति का 13 प्रतिशत है। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी की 18 साल में यह पहली बड़ी छंटनी है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest