Skip to content

पहली बार, मध्य टेक्सास में अपना घर खरीदने वाले विदेशियों में भारतीय नंबर-1

ऑस्टिन बोर्ड ऑफ रियलटर्स की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच ग्रेटर ऑस्टिन एरिया में अंतरराष्ट्रीय घर खरीदारों ने संपत्तियों पर 61.30 करोड़ डॉलर (50 अरब 65 करोड़ रुपये) खर्च किए।

Photo by Avi Waxman / Unsplash

मध्य टेक्सास में घर खरीदने वाले अंतरराष्ट्रीय लोगों में पहली बार भारतीय मूल के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा रही है। ऑस्टिन बोर्ड ऑफ रियलटर्स की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां घर खरीदने वाले विदेशियों में भारतीय मूल के लोगों की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

The light was fading as I was flying the Mavic back from another shoot and the symmetry of these streets caught my eye. Love me some long afternoon shadows.
मध्य टेक्सास में घर खरीदने में मेक्सिको मूल के 16 प्रतिशत, चीनी मूल के छह प्रतिशत लोग शामिल हैं। Photo by Tom Rumble / Unsplash

रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में मेक्सिको के लोगों की भागीदारी 16 प्रतिशत, चीनी मूल के लोगों की हिस्सेदारी छह प्रतिशत और कनाडाई मूल के लोगों की हिस्सेदारी चार प्रतिशत रही। अंतरराष्ट्रीय घर खरीदारों में आमतौर पर ऐसे लोग शामिल रहते हैं जो ग्रीन कार्ड पर अमेरिका में रह रहे होते हैं या फिर काम के चलते या स्टूडेंट वीजा पर आकर रहते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest