भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC को विदेश में रहने वाले भारतीयों से NRE डिपॉजिट के रूप में 30 करोड़ डॉलर जुटाने में कामयाबी मिली है। एचडीएफसी में पैसा जमा करने वालों में सबसे ज्यादा मध्य-पूर्व के देशों में बसे एनआरआई रहे।

एशिया और यूरोप के एनआरआई का भी इसमें काफी योगदान रहा। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने पिछले सप्ताह महज दो दिनों के अंदर ये जमा राशि हासिल की है। NRE खाते का मतलब होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट।