Skip to content

इस भारतीय बैंक पर NRI निवेशक फिदा, 2 दिन में जमा कर दिए करोड़ों डॉलर

NRE खाते का मतलब होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट। भारत से बाहर रहकर कमाई करने वाले भारतीय इन खातों में अपनी कमाई रख सकते हैं और भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट की उच्च दरों का फायदा उठा सकते हैं।

भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC को विदेश में रहने वाले भारतीयों से NRE डिपॉजिट के रूप में 30 करोड़ डॉलर जुटाने में कामयाबी मिली है। एचडीएफसी में पैसा जमा करने वालों में सबसे ज्यादा मध्य-पूर्व के देशों में बसे एनआरआई रहे।

एनआरआई को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से एचडीएफसी मौजूदा दरों से 50 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। Photo: HDFC

एशिया और यूरोप के एनआरआई का भी इसमें काफी योगदान रहा। इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने पिछले सप्ताह महज दो दिनों के अंदर ये जमा राशि हासिल की है। NRE खाते का मतलब होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest