Skip to content

गूगल का बड़ा ऐलान, गुजरात में खोलेगा अपना ये ग्लोबल सेंटर

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात सम्मान की बात है। हमने प्रधानमंत्री को बताया गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है।।

सुंदर पिचाई और पीएम मोदी फोटो twitter@PMOIndia

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुजरात में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने और भारत को डिजिटल बनाने में 10 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है। उनकी यह घोषणा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सामने आई है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। हमने प्रधानमंत्री को बताया गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। हम गिफ्ट सिटी गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की भी घोषणा की है। डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का विजन उनके समय से कहीं आगे है, मैं अब इसे एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं। बाकी देश भी इसका अनुसरण करना चाहते हैं।

वॉशिंगटन के कैनेडी सेंटर में यूएस-भारत रणनीतिक सहयोग मंच को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अमेरिकी कारोबारियों से कहा कि भारत में निवेश और विकास करने का सही समय है। इससे पहले व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में 400 से अधिक मेहमान शामिल हुए। रात्रिभोज में पीएम मोदी ने देश के सर्वांगीण विकास और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका के लिए भारतीय अमेरिकियों की सराहना की।

पिचाई ने जोर देकर कहा कि भारत में गूगल का निवेश कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर केंद्रित होगा जिसमें भारतीय भाषाओं का समर्थन करने वाली प्रौद्योगिकियों का विकास भी शामिल है। उन्होंने निकट भविष्य में गूगल के एआई संचालित वॉयस असिस्टेंट, बार्ड की उपलब्धता को और अधिक भारतीय भाषाओं में विस्तारित करने की योजना का उल्लेख भी किया।

पिचाई ने एआई की ताकत का इस्तेमाल करने में भारत की प्रगति और इससे देश की उन्नति के अवसरों पर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल इको सिस्टम का विस्तार अन्य देशों के लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल होगा। भारत में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन में निश्चित रूप से यह चर्चा का एक महत्वपूर्ण विषय बनेगा।

#googleindia #googlegujarat #googleinvestment #pichaimodi #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest