Skip to content

गूगल ने भारत में 2 हजार पर्सनल लोन एप्स प्ले स्टोर से हटाए, इस कदम को उठाने की वजह जानिए

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गूगल एशिया-पैसिफिक में वरिष्ठ निदेशक और ट्रस्ट व सुरक्षा प्रमुख सैकत मित्रा ने बताया कि गूगल ने ऐसे कई एप्स हटा दिए हैं जो भारत में उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे थे।

Photo by Denny Müller / Unsplash

साइबर अपराध तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। लोगों को लुभाना, झांसे में लेना और अंततः उन्हे ठगने के मामलों से अखबार रंगे पड़े हैं और मीडिया में धोखाधड़ी की खबरें छाई हुई हैं। कई पर्सनल लोन एप्स ने भी लोगों को मुसीबत में डाला है।

बहुत से लोग इनके लुभावने झांसे में आकर खुद को कर्ज के दलदल में धकेल चुके हैं। गूगल को इस चुनौती और लोगों की परेशानी का अहसास है। इसीलिए धोखेबाजों के खिलाफ कदम उठाते हुए उसने इस साल भारत में करीब 2 हजार पर्सनल लोन एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest