Skip to content

'मेक इन इंडिया' लेपटॉप बना रहा है Google, इस कंपनी संग मिलाया हाथ

पिचाई ने बताया कि हम भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए HP के साथ साझेदारी कर रहे हैं। ये भारत में बनने वाले पहले क्रोमबुक हैं और इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच आसान हो जाएगी।

Photo by Benjamin Dada / Unsplash

भारत में सस्ते लेपटॉप मुहैया करने की दिशा में गूगल ने आईटी कंपनी HP के साथ हाथ मिलाया है। गूगल अब भारत में ही गूगल क्रोमबुक की निर्माण करवा रहा है। यह जानकारी गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए साझा की है।

पिचाई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हम भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए HP के साथ साझेदारी कर रहे हैं। ये भारत में बनने वाले पहले क्रोमबुक हैं और इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच आसान हो जाएगी।

बता दें कि भारत सरकार में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिचाई के इस पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि गूगल आपका स्वागत है। वहीं HP ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

HP ने बताया कि इस साझेदारी से भारत में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षा अधिकारियों, स्कूलों और संस्थानों को किफायती, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले कंप्यूटिंग डिवाइस मिलने से अधिक छात्रों तक शिक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने बताया कि गूगल क्रोमबुक का निर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स सुविधा में किया जाएगा। यहां अगस्त 2020 से कंपनी लैपटॉप और डेस्कटॉप का उत्पादन कर रही है। क्रोमबुक का उत्पादन आज यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह उत्पादन भारत में किफायती पीसी की मांग को पूरा करेगा।

Comments

Latest