भारत के केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में हाल ही में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) की ओर से एग्रोटेक इंडिया फेयर के 15वें संस्करण का आयोजन किया गया। चार से सात नवंबर तक चले इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की चार एग्रीकल्चर इनपुट, सर्विसेज एवं टेक्नोलॉजी कंपनियों ने भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
Hon'ble Vice President, Shri Jagdeep Dhankhar inaugurating the Premier Agri & Food Technology Fair at Parade Ground in Chandigarh. @AgriGoI @FollowCII @ITCCorpCom @Dattatreya #AgroTech pic.twitter.com/Xt10eQzuZ3
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 4, 2022
यह भारत की एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पहल है जिसका फोकस पूरी तरह से भारतीय कृषि और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को टेक्नोलॉजी में इनोवेशन, विचार-विमर्श और भागीदारियों के जरिए मजबूत करने पर है। चार दिन तक के कार्यक्रम का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।