कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के साथ अब दुनियाभर में लगे यात्रा प्रतिबंध भी हटाए जा रहे हैं। इसी के साथ पर्यटन उद्योग भी रफ्तार पकड़ रहा है। लंबे समय से कहीं बाहर नहीं निकल पाए भारतीय नागरिक भी अब बैग पैक कर रहे हैं देश-विदेश की यात्रा पर निकल रहे हैं।

विदेशी पर्यटक स्थलों में दुबई भारतीयों की हमेशा से पहली पसंद रहा है। आनंद और आराम करने के साथ-साथ भारतीय कारोबारी भी लगातार दुबई की यात्रा पर आते रहे हैं। व्यवसाय के अच्छे अवसर और सख्त सुरक्षा मानक भारतीय व्यवसाइयों को दुबई को ओर खूब आकर्षित करते हैं।