डोमिनोज पिज्जा इंडिया (Domino's Pizza India) ने जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसे लोकप्रिय फूड डिलीवरी एप्स से अपना कुछ कारोबार हटाने पर विचार करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार ऐसा कदम उस स्थिति में उठाया जाएगा अगर इन एप का कमीशन और बढ़ाया जाता है।
यह जानकारी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने (Jubilant Foodworks) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के साथ एक गोपनीय फाइलिंग में किया। जुबिलेंट भारत में डोमिनोज और डंकिन डोनट्स (Dunkin Donuts) चेन का संचालन करती है। सीसीआई जोमैटो और स्विगी की कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं की जांच कर रहा है।