Skip to content

Domino's Pizza ने चेताया, ऐसा हुआ तो फूड डिलीवरी एप्स से घटाएंगे कारोबार

डोमिनोज पिज्जा इंडिया (Domino's Pizza India) ने जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसे लोकप्रिय फूड डिलिवरी एप्स से अपना कुछ कारोबार हटाने पर विचार करने का फैसला लिया है।

Photo by Alan Hardman / Unsplash

डोमिनोज पिज्जा इंडिया (Domino's Pizza India) ने जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसे लोकप्रिय फूड डिलीवरी एप्स से अपना कुछ कारोबार हटाने पर विचार करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार ऐसा कदम उस स्थिति में उठाया जाएगा अगर इन एप का कमीशन और बढ़ाया जाता है।

Good food …good mood 😋
जुबिलेंट भारत की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनी है। इसके 1600 से अधिक ब्रांडेड रेस्तरां हैं जिनमें 1567 डोमिनोज के और 28 डंकिन डोनट्स के आउटलेट शामिल हैं। Photo by Vishu / Unsplash

यह जानकारी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने (Jubilant Foodworks) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के साथ एक गोपनीय फाइलिंग में किया। जुबिलेंट भारत में डोमिनोज और डंकिन डोनट्स (Dunkin Donuts) चेन का संचालन करती है। सीसीआई जोमैटो और स्विगी की कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं की जांच कर रहा है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest