क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज 'बाइनेंस' (Binance) ने अपने शीर्ष नेतृत्व में दो भारतीयों को जगह दी है। कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट रोहित वाड को सीटीओ और अगोडा के प्रोडक्ट वाइस प्रेसीडेंट मयूर कामत को हेड ऑफ प्रोडक्ट बनाया है। वाड संगठन के विकास में तेजी लाने के लिए इंजीनियरिंग टीम के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

बाइनेंस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार रोहित वाड इंजीनियरिंग स्केलेबल, कमियों को दूर करने और तेज वेब3 सेवाओं व समाधानों के लिए जिम्मेदार होंगे। वह उन क्षेत्रों में निर्धारित नियामक अनुपालन जरूरतों को पूरा करते हुए एक्सचेंज की निरंतर सुरक्षा, स्थिरता और तरलता सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार होंगे जहां इसकी सेवाएं उपलब्ध हैं।