Skip to content

राष्ट्रपति चुनाव में निक्की हेली को मिला इस शहर के मेयर का साथ

हेंसेल ने आगे कहा कि निक्की हेली के विचारों में उनका अनुभव साफ झलकता है। उनका जुनून, अनुभव और जज्बा लोगों को प्रेरित करता है। वह जानती हैं कि युनाइडेट अमेरिका का क्या मतलब है।

निक्की हेली और मेयर जॉर्ज हैंसेल। फोटो साभार सोशल मीडिया

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन दावेदारी कर रहीं भारतीय मूल की निक्की हेली को न्यू हैम्पशायर की कीन सिटी के मेयर जॉर्ज हैंसेल ने समर्थन का ऐलान किया है।

हैंसेल ने ट्वीट में अपना समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि ग्रेनाइट सिटी का रिपब्लिकन मेयर होने के नाते मुझे राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी कर रहे सभी रिपब्लिकन नेताओं से मुलाकात करने का मौका मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कई नेताओं के साथ बैठकें की हैं, उनके टाउन हॉल देखे हैं, उनसे फोन पर बात की हैं। उनमें एक उम्मीदवार ऐसा है जिसमें मुझे उम्मीद नजर आती है। उसमें मुझे देश का भविष्य दिखता है। मुझे लगता है कि वह चुनौतियों से ज्यादा अच्छे तरीके से निपटने में सक्षम है, वह है निक्की हेली।

मेयर ने कहा कि निक्की एक ईमानदार और स्पष्ट विचार वाली नेता हैं। वह अमेरिका को एक मजबूत देश बनाने का वादा करती हैं। वह अमेरिका को ऐसा देश बनाना चाहती हैं, जो अपने दुश्मन के खिलाफ डटकर खड़ा हो सके, चाहे वो दुश्मन कोई भी क्यों न हो। वह ऐसा अमेरिका बनाना चाहती हैं, जो तानाशाहों के आगे नहीं झुकता।

हेंसेल ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली के विचारों में उनका अनुभव साफ झलकता है। उनका जुनून, अनुभव और जज्बा लोगों को प्रेरित करता है। वह गवर्नर भी रही हैं। उन्होंने अपने राज्य और देश की सेवा की है और अपने लिए समर्थक बनाए हैं। वह जानती हैं कि युनाइडेट अमेरिका का क्या मतलब है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका की जनता राजनीतिक व्यवस्था के झगड़े और प्रतिशोध से थक चुकी हैं। वे लगातार बुरी खबरें सुन सुनकर परेशान हो चुके हैं। वे बस सामान्य महसूस करना चाहते हैं, अमेरिका को मजबूत होते देखना चाहते हैं। उन्हें निक्की हेली में उम्मीद नजर आती है। यही वजह है कि निक्की का कैंपेन जोर पकड़ रहा है।

Comments

Latest