कनाडा ने दो साल के लिए विदेशियों के आवासीय संपत्ति खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद कनाडा में घरों की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए कनाडाई सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार इसे लाभकारी फैसला बता रही है जबकि इसका विरोध भी हो रहा है। कनाडा सरकार के इस कदम के बाद अमेरिका और मेक्सिको में भी ऐसा ही कदम उठाए जाने का खतरा पैदा हो गया है।
दरअसल पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी ने कहा था कि विदेशी निवेशकों खासकर मुनाफाखोरों और धनी कॉरपोरेट्स की निगाहें कनाडाई आवासीय संपत्ति पर हैं। खरीदार निवेश के रूप में कनाडा की आवासीय संपत्ति की तेजी से खरीद कर रहे हैं। इससे दाम तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में संपत्ति की बढ़ती कीमतों पर लगाम के लिए यह कानून जरूरी है।