कुतुब मीनार, लाल किला और हुमायूं का मकबरा जैसे विश्व धरोहरों के लिए मशहूर भारत की राजधानी दिल्ली पिछले वित्तवर्ष में विदेशी पर्यटकों के लिए तरसती रही। सरकारी आंकड़ों की मानें तो साल 2021-22 में इन विश्व धरोहरों पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 90 प्रतिशत तक गिरावट आई। इसकी प्रमुख वजह कोरोना महामारी रही।
दिल्ली में कुल 174 स्मारक हैं जिनमें कुतुब मीनार, लाल किला और हुमायूं का मकबरा प्रमुख हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार 2021-22 में कुतुब मीनार का दौरा करने वालों की संख्या 8,456 रही जबकि इससे पिछले साल विदेशी पर्यटकों की संख्या 2.5 लाख थी।