Skip to content

भारतीय प्रवासियों के लिए यह सुविधा शुरू करने की तैयारी में Paytm

Paytm जल्द ही UPI International फीचर पेश करेगा। पेटीएम पैमेंट बैंक के बोर्ड सदस्य भावेश गुप्ता ने कहा उम्मीद है कि जल्द ही मजबूत भारतीय डायस्पोरा या उच्च भारतीय डायस्पोरा की आबादी वाले देशों में इस सेवा को शुरू किया जाएगा।

खास भारतीय डायस्पोरा के लिए भारत की ऑनलाइन फाइनेंशियल कंपनी Paytm ने पैमेंट सिस्टम को आसान बनाने का फैसला किया है। पेटीएम पैमेंट बैंक के बोर्ड सदस्य भावेश गुप्ता ने बीते दिन कंपनी के लाइव सोशल मीडिया सत्र के दौरान यह बात कही है। गुप्ता ने कहा है कि निकट भविष्य में कंपनी अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर 'UPI International' फीचर शुरू करने की तैयार है।

गुप्ता ने सत्र के दौरान कहा कि Paytm जल्द ही UPI International फीचर पेश करेगा। उन्होंने कहा उम्मीद है कि जल्द ही मजबूत भारतीय डायस्पोरा या उच्च भारतीय डायस्पोरा की आबादी वाले देशों में इस सेवा को शुरू किया जाएगा।

फरवरी 2023 में भारत और सिंगापुर के बीच भी लेनदेन के लिए UPI का विस्तार किया था। 

बता दें कि फरवरी 2023 में भारत और सिंगापुर के बीच भी लेनदेन के लिए UPI का विस्तार किया था। इसका सबसे अधिक लाभ सिंगापुर स्थित भारतीय प्रवासियों को हुआ है। भारत के इस डिजिटल भुगतान सेवा को कई मध्य पूर्वी देशों में भी शुरू किया जा चुका है ताकि वहां रहने वाले और काम करने वाले विशाल भारतीय डायस्पोरा समुदाय के लिए भारत पैसे भेजना आसान बन सके।

सिंगापुर के बाद अब यह संख्या 10 हो गई है। सिंगापुर के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और यूके शामिल है जिनमें UPI से पेमेंट संभव हो सकता है। भारत में Paytm के प्रतियोगी PhonePe ने भी इस साल की शुरुआत में UPI International को अपने ऐप में शुरू किया है। इससे उपयोगकर्ता सीधे अपने बैंक खाते से अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं में भुगतान कर सकते हैं।

बता दें कि भारत के केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जानकारी दी थी कि भारत सरकार दुनियाभर के 30 से अधिक देशों के साथ बातचीत कर रही है ताकि भुगतान संरचना को आसान किया जा सके। आपको बता दें कि फरवरी 2022 में नेपाल दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया था जिसे भारतीय तकनीक UPI को अपनाया था।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Paytm #PhonePe #Digitalpayment

Comments

Latest