Skip to content

अमेरिका का सबसे बड़ा बंगाली सम्मेलन 30 जून से अटलांटिक सिटी में

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बंगाली कला, फिल्में, व्यापार, साहित्य, स्वास्थ्य और विज्ञान पर सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शंख फूंकने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। पेंटिंग इवेंट और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भी आयोजन होगा।

उत्तरी अमेरिकी बंगाली सम्मेलन (NABC) का 43वां संस्करण इस साल 30 जून से 2 जुलाई तक अटलांटिक सिटी के जिम व्हेलन बोर्डवॉक हॉल में आयोजित किया जाएगा। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा बंगाली संस्कृति सम्मेलन होगा। केपीसी बंगाली हॉल ऑफ फेम और श्रीश्री गीता संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 8000 दर्शकों के आने की उम्मीद है।

एनएबीसी 2023 के संयोजक पार्थसारथी मुखोपाध्याय ने कहा कि उत्तरी अमेरिकी बंगाली सम्मेलन एक ऐसा मंच है, जहां सभी लोग बंगाली संस्कृति, जीवन और परंपरा का एक भव्य उत्सव मिल जुलकर मनाते हैं। यह ऐसी जगह है, जहां पर पूर्व और पश्चिम का मिलन होता है। हर साल हम एक विश्वस्तरीय गंतव्य पर मिलते हैं। इस गर्मी में हम अटलांटिक सिटी में अपने उत्सव को आकार देने के लिए रोमांचित हैं जो अमेरिका के सबसे रोमांचक रिसॉर्ट्स में से एक है।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की बदौलत अटलांटिक सिटी में पर्यटन से 6-8 मिलियन डॉलर तक का राजस्व आने की उम्मीद है। इस दौरान बंगाली कला, फिल्में, व्यापार, साहित्य, स्वास्थ्य और विज्ञान पर सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शंख फूंकने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। पेंटिंग इवेंट होगा और एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

जारी बयान में बताया गया कि टॉर्च सेरेमनी के दौरान पूरे अमेरिका और कनाडा के संगठनों द्वारा निर्मित 100 इलेक्ट्रॉनिक मशालें बैडर फील्ड में प्रज्जविलत की जाएंगी। अल्बानी एवेन्यू और अटलांटिक सिटी बोर्डवॉक से होकर एक जुलूस निकलेगा जो कैनेडी प्लाजा में विधानसभा समारोह के साथ समाप्त होगा।

30 जून को कैनेडी प्लाजा के सामने रेत पर एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान एक मिनट के लिए एक साथ 500 शंख बजाने का प्रयास होगा। भारत और बांग्लादेश के प्रतिष्ठित कलाकार और हस्तियां प्रतिदिन दो सत्रों में कैनेडी प्लाजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। अटलांटिक सिटी में एक खुली दीवार पर तीन पेशेवर कलाकारों के निर्देशन में 75 स्कूली बच्चों एक भित्तिचित्र भी बनाएंगे।

#nabc #bengaliconference #northamericabengali #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #bengalicommunity

Comments

Latest