ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच लागू हुए आर्थिक सहयोग व व्यापार समझौते ने छात्रों से लेकर रसोइयों और योग शिक्षिकों के लिए मानों कई दरवाजे खोल दिए हैं। इस समझौते के तहत भारतीय योग शिक्षिकों और भारतीय रसोइयों को ऑस्ट्रेलिया में चार साल तक रहने, काम करने का अवसर मिलेगा। वहीं भारतीय छात्र पढ़ाई के बाद लंबे वक्त तक ऑस्ट्रेलिया में रहकर काम कर सकेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार के विदेश मामलों और व्यापार पोर्टल पर मौजूद दस्तावेजों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में हर साल कुल 1800 पेशेवर भारतीय पारंपरिक रसोइयों और योग शिक्षिकों को अस्थायी प्रवेश और अस्थायी प्रवास की अनुमति दी जाएगी। यह अंतराल 4 साल का होगा और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।