प्रौद्योगिकी उत्पादों के स्थानीय विनिर्माण को दोगुना करने में जुटे भारत पर अब मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल की भी नजर है। खबर है कि एप्पल इस साल के अंत तक अपने नए मॉडल iPhone 14 के उत्पादन का 5 प्रतिशत और साल 2025 तक 25 प्रतिशत उत्पादन भारत में स्थानांतरित कर देगा।
जेपी मॉर्गन के एक विश्लेषण के अनुसार भारत ने जहां अभी तक iPhone के एक केवल लिगेसी मॉडल की आपूर्ति की है। वहीं अब एप्पल ने भारत में निर्माता कंपनियों से आईफोन 14/14 प्लस मॉडल का निर्माण करने की दरख्वास्त की है। एप्पल चाहता है कि भारत चीन के मेनलैंड में उत्पादन शुरू होने के दो से तीन महीने के भीतर ही नए मॉडल का निर्माण करने में सक्षम हो सके।