Skip to content

आईफोन-15 की लॉन्चिंग को लेकर ये है Apple की रणनीति, आप हैं तैयार!

आईफोन निर्माता ऐपल अपने नए आईफोन 15 के स्थानीय लॉन्च को लेकर एक नई योजना बना रही है। कंपनी 12 सितंबर को फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में बने आईफोन 15 को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है या संभव है आईफोन 15 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के कुछ ही दिनों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Photo by Plann / Unsplash

अगर आप ऐपल आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बस कुछ दिन और इंतजार करना होगा। बताया गया है कि ऐपल जल्द ही भारत में अपनी चेन्नई ईकाई से आईफोन 15  लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि ऐपल हर साल सितंबर में आईफोन लॉन्च इवेंट का आयोजन करता है। ऐसे में लॉन्चिंग का लक्ष्य वैश्विक रिलीज के करीब है। मध्य सिंतबर में कभी भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित यह कंपनी आईफोन 15 के साथ एक महत्वपूर्ण विकास के लिए कमर कस रहा है। इस बार उल्लेखनीय बदलाव इसके 'मेड-इन-इंडिया' आईफोन 15 में आपको नजर आएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार ऐपल अपने नवीनतम मॉडल को पेश करके भारत में एक नया मील का पत्थर हासिल करने का प्रयास कर रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी आईफोन 15 का अनावरण करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। ऐपल आईफोन 15 के स्थानीय लॉन्च को लेकर एक नई योजना बना रही है। कंपनी 12 सितंबर को फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में बने आईफोन 15 को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है। संभव है आईफोन 15 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के कुछ ही दिनों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

पिछले साल चेन्नई में ऐपल के फॉक्सकॉन संयंत्र ने आईफोन 14 का उत्पादन दुनिया भर में लॉन्च होने के दस दिन बाद शुरू किया था। जिसमें भारत निर्मित आईफोन लगभग एक महीने बाद बाजार में पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल इस समय अंतराल को कुछ दिनों तक कम होने की उम्मीद है, क्योंकि आईफोन 15 के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही प्रगति पर हैं। त्योहारी सीजन के दौरान भारत में मांग बढ़ने की संभावना है। दिसंबर के बाद कंपनी यूरोप और अमेरिका सहित आईफोन 15 का निर्यात शुरू कर सकती है।

बता दें कि आईफोन 15 का ट्रायल इस इस साल जून में चीन में फॉक्सकॉन की झेंग्झौ फैक्ट्री में शुरू हुआ था। लगभग उसी समय फॉक्सकॉन के भारतीय प्लांट में कंपोनेंट्स आने शुरू हुए थे। ऐपल के वैश्विक स्तर पर कुल उत्पादन में से सात प्रतिशत उत्पादन भारत में होता ​​है, जो 2021 में स्मार्टफोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत से पहले एक प्रतिशत से भी कम था।

Comments

Latest