अगर आप ऐपल आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बस कुछ दिन और इंतजार करना होगा। बताया गया है कि ऐपल जल्द ही भारत में अपनी चेन्नई ईकाई से आईफोन 15 लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि ऐपल हर साल सितंबर में आईफोन लॉन्च इवेंट का आयोजन करता है। ऐसे में लॉन्चिंग का लक्ष्य वैश्विक रिलीज के करीब है। मध्य सिंतबर में कभी भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Exciting news! 📱🍏 Apple is gearing up for the India launch of the iPhone 15, produced at Foxconn’s Chennai unit shortly after its global release. Initially tailored for the local market, these India-made devices are set to venture into Europe & the US, starting December. 🌎🚀… pic.twitter.com/8bQdTdTWOq
— Paras Chawla (@chawla_paras) September 4, 2023
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित यह कंपनी आईफोन 15 के साथ एक महत्वपूर्ण विकास के लिए कमर कस रहा है। इस बार उल्लेखनीय बदलाव इसके 'मेड-इन-इंडिया' आईफोन 15 में आपको नजर आएंगे।
🚨 Apple is planning to launch its latest iPhone 15 in India soon after its global release, with production taking place at Foxconn's Chennai unit.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) September 4, 2023
Initially, the India-made devices to cater to the local market, but exports to Europe & US are expected to begin after December.
रिपोर्ट के अनुसार ऐपल अपने नवीनतम मॉडल को पेश करके भारत में एक नया मील का पत्थर हासिल करने का प्रयास कर रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी आईफोन 15 का अनावरण करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। ऐपल आईफोन 15 के स्थानीय लॉन्च को लेकर एक नई योजना बना रही है। कंपनी 12 सितंबर को फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में बने आईफोन 15 को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है। संभव है आईफोन 15 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के कुछ ही दिनों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले साल चेन्नई में ऐपल के फॉक्सकॉन संयंत्र ने आईफोन 14 का उत्पादन दुनिया भर में लॉन्च होने के दस दिन बाद शुरू किया था। जिसमें भारत निर्मित आईफोन लगभग एक महीने बाद बाजार में पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल इस समय अंतराल को कुछ दिनों तक कम होने की उम्मीद है, क्योंकि आईफोन 15 के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही प्रगति पर हैं। त्योहारी सीजन के दौरान भारत में मांग बढ़ने की संभावना है। दिसंबर के बाद कंपनी यूरोप और अमेरिका सहित आईफोन 15 का निर्यात शुरू कर सकती है।
बता दें कि आईफोन 15 का ट्रायल इस इस साल जून में चीन में फॉक्सकॉन की झेंग्झौ फैक्ट्री में शुरू हुआ था। लगभग उसी समय फॉक्सकॉन के भारतीय प्लांट में कंपोनेंट्स आने शुरू हुए थे। ऐपल के वैश्विक स्तर पर कुल उत्पादन में से सात प्रतिशत उत्पादन भारत में होता है, जो 2021 में स्मार्टफोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना की शुरुआत से पहले एक प्रतिशत से भी कम था।