Skip to content

प्रॉपर्टी से बनाएं पैसा! NRI निवेशकों के लिए हॉटस्पॉट बना अमृतसर, ये हैं वजहें

पंजाब का दूसरा सबसे बड़ा शहर अमृतसर भारत में एक मजबूत रियल एस्टेट हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। शहर के विकास के बाद भी टियर-2 के इस शहर में संपत्तियों की कीमत टियर-1 शहरों के मुकाबले काफी कम है। शहर का आवासीय और औद्योगिक विकास कई एनआरआई पर्यटकों और निवेशकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है।

Photo by Hopers Studio / Unsplash

पंजाब के अमृतसर में रियल एस्टेट डेवलपर इस समय काफी खुश हैं क्योंकि उनके पास NRI निवेशकों की ओर से खूब इंक्वायरी आ रही हैं। ठोस आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे का विकास, बेहतर कनेक्टिविटी और रहने के कम खर्च के साथ पंजाब का दूसरा सबसे बड़ा शहर अमृतसर भारत में एक मजबूत रियल एस्टेट हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है।

Early morning pilgrims at the Golden Temple in Amritsar, India.
अमृतसर रणनीतिक तरीके से बसा हुआ शहर है और भारत के मुख्य शहरों के साथ सड़क व रेल के जरिए इसकी शानदार कनेक्टिविटी है। Photo by Kit Suman / Unsplash

दक्षिण एशिया के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्रों में से एक और पंजाब का सबसे अहम वाणिज्यिक, टेक्सटाइल, ट्रेडिंग और टूरिस्ट डेस्टिनेशन अमृतसर शानदार रियल एस्टेट ग्रोथ का अनुभव कर रहा है। स्थानीय लोगों के साथ अनिवासी भारतीय यानी एनआरआई अमृतसर के रियल एस्टेट सेक्टर को बेहतर रिटर्न के चलते पसंद कर रहे हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest