भारत में बैठे ठग फोन कॉल के जरिए अमेरिका में नागरिकों को लगभग 10 बिलियन डॉलर (825 अरब रुपये) से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ये रकम सिर्फ साल 2022 की है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि रोमांस के नाम पर अमेरिकियों से 3 अरब डॉलर (25 हजार करोड़ रुपये) की ठगी की जा चुकी है। बढ़ती वारदातों को देखते हुए एफबीआई ने अब नया कदम उठाया है।
फिशिंग की घटनाओं को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए एफबीआई ने भारत में अपना विशेष प्रतिनिधि तैनात कर दिया है। एफबीआई के स्थायी प्रतिनिधि की नियुक्ति नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में की गई है। ये अधिकारी वहां पर भारतीय खुफिया एजेंसी सीबीआई, इंटरपोल और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा और फर्जीवाड़ा करने वाले इन गैंग का भंडाफोड़ करेगा।