Skip to content

क्या नए 4जी फोन से 25 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं को लुभा पाएगी जियो?

रिलायंस का कहना है कि जियो भारत की कीमत 999 रुपये है। जियो भारत को भारत के 25 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें 4जी नेटवर्क में बदलाव काफी महंगा लगता है। जियो प्लेटफॉर्म ने एक नए सस्ते मासिक प्लान की घोषणा भी की है। इसकी कीमत सिर्फ 123 रुपये है।

रिलायंस की डिजिटल इकाई है जियो प्लेटफॉर्म्स। सांकेतिक फोटो

रिलायंस की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक नया मोबाइल हैंडसेट और टैरिफ प्लान पेश किया है। दावा है कि रिलायंस जियो का 4जी फोन ‘जियो भारत V2’ किफायती दामों पर मिलेगा। इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है। मासिक प्लान भी सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिन वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे। बताया गया है कि कंपनी की नजर भारत में करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर है।

महज 71 ग्राम वजनी ‘जियो भारत V2’ 4जी पर काम करता है। इसमें यूपीआई के साथ मोबाइल भुगतान भी कर सकते हैं। इसके साथ ही एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे कई फीचर हैं। मोबाइल में 4.5 सेंटी मीटर की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, लाउडस्पीकर और टार्च की सुविधा है।

कंपनी का कहना है कि वह जियो भारत का निर्माण करेगी और हैंडसेट बनाने के लिए जियो भारत प्लेटफॉर्म को अपनाने के लिए अन्य फोन निर्माताओं के साथ साझेदारी भी करेगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4जी फोन बनाने के लिए कर सकेंगी। कॉर्बन ने इसका उपयोग शुरु भी कर दिया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मुख्यालय वाली कार्बन ने इस मंच के साथ करार किया है।

रिलायंस का कहना है कि जियो भारत की कीमत 999 रुपये है। जियो भारत को भारत के 25 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें 4जी नेटवर्क में बदलाव काफी महंगा लगता है। जियो प्लेटफॉर्म ने एक नए सस्ते मासिक प्लान की घोषणा भी की है। इसकी कीमत सिर्फ 123 रुपये है, जो महीने के लिए 14 जीबी डेटा उपयोग और अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रदान करता है। साल भर के लिए सदस्यता लेने वालों के लिए इसकी कीमत 1,234 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने 7 जुलाई से ‘जियो भारत V2’ का बीटा ट्रायल शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी का इरादा ‘जियो भारत V2’ को 6500 तहसीलों पर ले जाने का है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी का कहना है कि 6 साल पहले जब जियो लॉन्च किया गया था, तब हमने यह साफ कहा था कि जियो इंटरनेट को सब तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। नया जियो-भारत फोन उस दिशा में एक और कदम है। रिलायंस जियो का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ लेगी।

सस्ते हैंडसेट की दुनिया में जियो भारत अंबानी का पहला कदम नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने कई किफायती हैंडसेट लॉन्च किए हैं। 2021 के अंत में कंपनी ने स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट को बाजार में उतारा था। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने तब कहा था कि जियोफोन नेक्स्ट भारत के लिए डिजाइन किया गया एक किफायती स्मार्टफोन है, जो इस विश्वास से प्रेरित है कि भारत में हर किसी को इंटरनेट के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। इससे पहले 2जी ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी 2018 में भी जियोफोन लेकर आई थी। जियोफोन आज 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। ‘जियो भारत V2’ से भी कंपनी को ढेरों उम्मीदें हैं।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #jio #reliance #mobile #handset #internet

Comments

Latest