Skip to content

अब इस देश के साथ भारत करेगा स्थानीय मुद्रा में व्यापार, यूपीआई भी चलेगा

हाल ही में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय लेनदेन स्थानीय मुद्रा में करने और तुरंत पेमेंट का यूपीआई सिस्टम अपनाने को लेकर समझौते हुए हैं। भारत और इंडोनेशिया भी इसी तरह के समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। इस पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है।

Photo by rupixen.com / Unsplash

फ्रांस और यूएई के बाद अब भारत के यूपीआई पेमेंट सिस्टम को इंडोनेशिया में लागू करने की तैयारी है। इसके अलावा भारत और इंडोनेशिया द्विपक्षीय कारोबार को स्थानीय मुद्राओं में करने पर भी बातचीत कर रहे हैं।

Demo Photo by Ian Taylor / Unsplash

हाल ही में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय लेनदेन स्थानीय मुद्रा में करने और तुरंत पेमेंट का यूपीआई सिस्टम अपनाने को लेकर समझौते हुए हैं। अब सूत्रों के हवाले से आई रपटों में बताया गया है कि भारत और इंडोनेशिया भी इसी तरह के समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। इस पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है।

जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक से पहले 16 जुलाई को गांधीनगर में भारत और इंडोनेशिया के बीच मंत्री स्तरीय वार्ता हुई। इसमें भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इंडोनेशियाई समकक्ष मुल्यानी इंद्रावती ने आर्थिक और वित्तीय वार्ता शुरू करने की घोषणा की।

इंडोनेशियाई वित्त मंत्री ने सीतारमण के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि हमने इस पर चर्चा की कि द्विपक्षीय सहयोग को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है। साथ ही, डिजिटल प्रौद्योगिकी, केंद्रीय बैंक के तहत भुगतान प्रणाली और व्यापार के लिए स्थानीय मुद्रा का अधिक उपयोग करने की संभावना पर भी चर्चा की।

पिछले साल से भारत ने विश्व स्तर पर रुपये का इस्तेमाल बढ़ाने के कई प्रयास किए हैं। आरबीआई ने जुलाई 2022 में रुपये में वैश्विक व्यापार को व्यवस्थित करने के लिए एक सिस्टम बनाने की घोषणा की थी। इसके जरिए रूस से रियायती दरों पर तेल खरीदने में भी किया गया था।

हालांकि ऐसी रिपोर्ट भी हैं कि भारत और रूस के बीच रुपये में द्विपक्षीय व्यापार पर बातचीत निलंबित कर दी गई थी क्योंकि रूस ने भारतीय बैंकों में अरबों रुपये जमा कर लिए थे लेकिन वह उनका उपयोग नहीं कर सका ।

Comments

Latest