अनिवासी भारतीयों के लिए भारत निवेश का एक बेहतर गतंव्य है। NRI पर केंद्रित धन प्रबंधन फिनटेक प्लेटफॉर्म SBNRI के हालिया सर्वे के अनुसार अनिवासी भारतीय अपनी बचत पर अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए भारत में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार एनआरआई ने अपने निवेश को कई हिस्सों में बांटा हुआ है। लगभग 25% अनिवासी भारतीय म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते हैं जबकि 20% अपने पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट में रखते हैं। 15% से अधिक अनिवासी भारतीय भारत के कमर्शियल रियल इस्टेट में निवेश करने में रुचि रखते हैं।