भारतीय मूल की नबीला सैयद ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। नबीला ने बीती 8 नवंबर को हुए चुनाव में प्रतिनिधि सभा के लिए इलिनोइस सीट प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर रिपब्लिकन गढ़ में बड़ा उलटफेर किया है। नबीला भारतीय मूल की पहली मुस्लिम हैं जिन्होंने निचले सदन में सीट हासिल की है और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी को मात दी है।
नबीला ने एक इतिहास और भी रचा है और वह यह कि राज्य सभा में नबीला संभवतः सबसे कम उम्र की प्रतिनिधि हैं। डेली हेराल्ड के मुताबिक इस जीत के साथ नबीला ने उस चलन को भी तोड़ दिया है जहां मौजूदा पदधारी को ही पसंद किया जाता रहा है।