Skip to content

0.24 डॉलर के किराए में भारत की 'जल मेट्रो' का लुत्फ उठा सकते हैं आप

जल मेट्रो कोच्चि शहर और उसके आसपास के दस द्वीपों को जोड़ती है। ऐसे में यह सुविधा पर्यटन के लिए भी लाभकारी है। कोच्चि वन ऐप के जरिए उपयोगकर्ताओं डिजिटल रूप से टिकट खरीद सकते हैं।

सभी फोटो : नरेंद्र मोदी Twitt @narendramodi

भारत के राज्य केरल की वाणिज्यिक राजधानी कोच्चि में देश की पहली जल मेट्रो शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन पिछले दिनों किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कहना है कि जल मेट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्य के जल परिवहन उद्योग में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी।

जल मेट्रो के लिए टिकट मात्र 20 रुपये यानी 0.24 डॉलर से शुरू है।

अब जानते हैं भारत की पहली जल मेट्रो की खूबियां

  • जल मेट्रो परियोजना में आठ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं को शामिल किया गया है। इन्हें कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के तहत विकसित किया गया है। जल मेट्रो कोच्चि शहर और उसके आसपास के दस द्वीपों को जोड़ती है। ऐसे में यह सुविधा पर्यटन के लिए भी लाभकारी है।
  • जल मेट्रो के लिए टिकट मात्र 20 रुपये यानी 0.24 डॉलर से शुरू है। लगातार यात्रा करने वालों के लिए साप्ताहिक और मासिक पास उपलब्ध हैं। कोच्चि वन कार्ड का उपयोग करके कोच्चि मेट्रो रेल और कोच्चि वाटर मेट्रो दोनों पर यात्रा की जा सकती है।
  • कोच्चि वन ऐप के जरिए उपयोगकर्ताओं डिजिटल रूप से टिकट खरीद सकते हैं।
कोच्चि के बुनियादी ढांचे में यह वाटर मेट्रो निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। - नरेंद्र मोदी
  • लीथियम टाइटेनाइट स्पिनल से बनी बैटरियां कोच्चि वॉटर मेट्रो को ऊर्जा देंगी।
  • जल मेट्रो पर चौड़ी खिड़कियां बैकवाटर्स का एक अनूठा दृश्य प्रदान करती हैं।
  • रेल या सड़क परिवहन की तुलना में जल परिवहन में कम उर्जा का इस्तेमाल होता है। इसलिए मोदी सरकार की यह पहल न सिर्फ शहर में सड़कों से भीड़ को कम करेगी बल्कि प्रदूषण कम करने के लिए भी लाभकारी साबित होगी।
  • कोच्चि झील के किनारे कई ऐसे रिहायशी इलाके हैं जहां रहने वालों के लिए यह जल मेट्रो सेवा उनकी पहुंच को आसान बना देगी। यात्री बिना किसी ट्रैफिक का सामना किए 20 मिनट से भी कम समय में हाई कोर्ट टर्मिनल से वाईपिन टर्मिनल तक पहुंच सकते हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोच्चि के बुनियादी ढांचे में यह वाटर मेट्रो निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।

Comments

Latest