Skip to content

कुछ कहते हैं आपके सितारे : साप्ताहिक राशिफल (25 दिसंबर-31 दिसंबर)

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी संदीप कोचर से जानिए साप्ताहिक भविष्यफल। कोचर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की भविष्यवाणी करके ख्याति अर्जित कर चुके हैं।

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी संदीर कोचर। Image : NIA

मेष
आपका स्वाभाव गुस्से वाला है। कभी-कभी बहुत आता है। लेकिन कामकाज के मामले में इस समय गुस्सा करना ठीक नहीं है क्योंकि इससे आपकी अपने वरिष्ठ से अनबन हो सकती है और आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। आपके आसपास कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि आला अधिकारी से आपका टकराव हो। वे इसी फिराक में है और ऐसा माहौल बना सकते हैं कि अनबन हो जाए। लिहाजा इन दिनों अपनी भावनाओं और प्रतिक्रियाओं पर नियंत्रण रखें। कुछ भी बोलने से पहले विचार कर लेंगे तो यह कठिन समय बगैर किसी संकट से निकल जाएगा। स्पर्धा को खत्म करने और पिछड़ने से बचने के लिए पहल करने की हिम्मत जुटाइये। आपकी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित है।भावनात्मक स्तर पर आप अपने साथी के बर्ताव से कुछ निराश हो सकते हैं। लेकिन वह आपसे प्रेम करता है। उसे समझने की भी कोशिश कीजिये।

वृषभ

आपके वर्तमान हालात को देखते हुए सबसे अच्छी सलाह तो यही है कि हार नहीं मानना। वैसे तो आप जुटे रहते हैं और आखिरी समय तक लड़ते हैं लेकिन कई बार आप नकारात्मकता की आंधी में बह जाते हैं जिसके कारण संघर्ष जारी रखने का हौसला टूट जाता है। आप इन दिनों यह भी महसूस कर सकते हैं कि आपकी सारी कोशिशें बेकार जा रही हैं और आपसे कम काबिल लोग अधिक पहचान पा रहे हैं। लेकिन सच यह है कि आपकी काबिलियत, अनुभव, निष्ठा और चरित्र की कद्र होगी। आप जिसे सही मानते हैं उसे लेकर बातचीत करने की कोशिश करें। आपको सुना जाएगा। आपके साथ कुछ ऐसा ही प्रेम के मामले में है। आप कभी किसी के प्रति पूरी तरह समर्पित होते हैं। आप उन्हे अपना सब कुछ देने की कोशिश भी करते हैं। कई बार आपको इसकी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। विचार के बाद ही कोई फैसला करें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातक इन दिनों ऊर्जा से भरे हैं। अब आप यह भी जान गए हैं कि इस ऊर्जा को किस दिशा में और कैसे लगाना है ताकि आप इसका अधिकाधिक लाभ ले सकें और अपने लक्ष्य हासिल कर सकें। ऐसी कोई भी स्थिति जो आपको नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है उसे लेकर बेहतर यही होगा कि आप पेशेवर हालात का सामना करें। यही आपके लिए अच्छा होगा। इस परिदृश्य में कोई आपसे लड़ना चाहेगा या आपको भड़काने की कोशिश करेगा ताकि आपकी प्रतिष्ठा पर बट्टा लग जाए। आपका सम्मान किया जाना चाहिए। जहां तक भावनात्मक पहलू का सवाल है तो बने हुए रिश्तों के लिहाज से अच्छा समय आने वाला है। इस असीम ऊर्जा ने आपके जुनून को पंख दिए और यह जोड़ों के लिए हमेशा अच्छा होता है। अब आपके पुराने झगड़े खत्म हो गए हैं। सौहार्द और स्थिरता का वक्त है।

कर्क

चीजों को हल्के में न लें। इस सप्ताह आपको सावधानी बरतनी होगी और अपने शब्दों पर नियंत्रण भी रखना होगा। इसलिए कि अगर आपने ताव में आकर कुछ किया और बोलने से पहले विचार नहीं किया तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। कामकाज के मामले में यह सलाह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके आसपास के वे लोग जो आपसे जलते हैं और आपकी कामयाबी उन्हे चुभती है वे मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। वे चाहते हैं कि आपका नुकसान हो। आप सजग और सावधान रहकर इस समय से पार पा सकते हैं। ध्यान रहे कि गलतियां न होने पाएं। उन लोगों की मदद लें जिन पर आप भरोसा करते हैं। आप अपने आसपास किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं, वह भी आपके प्रति हो सकता है। लेकिन इस नए रिश्ते को लेकर सावधान रहें। फिलहाल इसे सार्वजनिक न करें। पहले चीजें पक जाने दें।

सिंह

आपका करिश्मा बढ़ रहा है। इसी के साथ आपका कारोबारी हौसला भी बढ़ रहा है। आपको अपनी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए इन दोनों की ही दरकार थी। यह एक बेहतरीन तालमेल है। लेकिन चीजें जब तक फल देंगी तब तक आपको इंतजार करना पड़ेगा। भावनात्मक स्तर पर एक शांत सप्ताह आपका इंतजार कर रहा है। लेकिन इस बात को लेकर सावधन रहें कि आपके साथी के नजदीक रहने वाला कोई व्यक्ति नकारात्मक संकेत दे रहा है। इसके चलते आप दोनों में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। सच यह है कि आपके इस रिश्ते का भविष्य अच्छा है। आपको उन नकारात्मक संदेशों को खत्म करना होगा या फिर उस व्यक्ति को अपने परिवेश से हटाना होगा। अगर इसके बाद भी कोई मनमुटाव होता है तो आप जानते हैं कि ऐसा कहां से हो रहा है। आपका समय अच्छा है। अपने साथी को भी पर्याप्त समय दीजिये।

कन्या

एक गहन सप्ताह आपके इंतजार में है। इसमें बहुत कुछ करना है और आराम करने का समय न के बराबर है। लेकिन फिर भी सप्ताह अच्छा बीतेगा क्योंकि आपकी कुछ समस्याएं हैं जिनका निदान करना है और कुछ काम हैं जो निपटाने हैं। कुल मिलाकर चीजें गुजर जाएंगी। कामकाज के लिहाज से आपको अपने आसपास के लोगों पर विशेष ध्यान देना होगा। उनमें से कुछ लोग वैसे नहीं हैं जैसा कि आप उन्हे समझते हैं। वे पीठ पीछे आपका मजाक उड़ाते हैं। दरअसल वे चाहते हैं कि आप उन्हें सुनें और आपको इस बात का अहसास हो जाए कि आपकी सुरक्षा को खतरा है। लेकिन पीछे नहीं हटना है। एक पल के लिए भी यह प्रदर्शित न होने दें कि आप कमजोर पड़ गए हैं। वे लोग तो यही चाहते हैं भावनात्मक स्तर पर इस राशि के लोग कुछ उतार-चढ़ाव का सामना कर सकते हैं। इस मामले में पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी शामिल हैं।

तुला

तुला राशि के लोग इस सप्ताह अपना हौसला बनाए रखें। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कामकाज के लिहाज से चीजें सहज रहने वाली नहीं हैं। आपके पास करने के लिए काम तो बहुत होंगे लेकिन आप ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। हो सकता है कि आपके दिमाग में कोई शख्स हो। या यह भी हो सकता है कि आप किसी विषय के बारे में सोचना बंद न कर पा रहे हों। आप विचलित हैं और हर कोई इसे नोटिस करता है। खासकर आपके वरिष्ठ अधिकारी। गलतियां करना आपके लिए आम बात नहीं है। अगर आप किसी रूमानी पहलू की तरफ से विचलन का शिकार हैं तो आपको ऐसा इसलिए लगता है कि आप प्रेम के मामले में खुद को खुशकिस्मत नहीं मानते। लेकिन यह सही नहीं है। सच यह है कि बीते कुछ समय से आप किसी गलत व्यक्ति के साथ अपने जीवन से जुड़ी चीजें साझा कर रहे हैं। ऐसे में अपने मन की बात सुनें।

वृश्चिक

आप ऊर्जा से भरे सप्ताह के साथ शुरुआत करेंगे और दुनिया को जीतना चाहेंगे लेकिन आपको बाहरी परिस्थितियों के कारण खुद को संयत करना पड़ेगा। आपके पास काम बहुत होंगे और आप उन्हे खत्म भी करना चाहेंगे और कुछ ऐसे काम भी होंगे जो बाद के लिए छोड़े नहीं जा सकते। नई नौकरी तलाशने के लिहाज से यह अच्छा समय है। अब आप आलस भी नहीं करेंगे। आपके पास एक अच्छा सा सीवी बनाने का भी समय रहेगा। लेकिन समय का प्रबंधन ठीक से करें। अपने कारोबारी संपर्कों का आह्वान करें। अगर आप इस दिशा में कुछ कदम बढ़ा चुके हैं तो इस सप्ताह आपको कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है। लेकिन प्यार-मोहब्बत के मामले में यह सप्ताह अच्छा रहने वाला नहीं है। साथी के कारण आप कुछ असहज स्थितियों का सामना कर सकते हैं। लेकिन कुछ भी बोलने से पहले विचार कर लें। ताकि बाद में पछताना न पड़े।

धनु

इस सप्ताह आप सामाजिक रूप से कई लोगों से जुड़ने वाले हैं। इसका माध्यम इंटरनेट भी हो सकता है। पिछले दिनों आप कुछ तनावग्रस्त थे क्योंकि आप खुद को अकेला और अलग-थलग महसूस कर रहे थे। हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में आपके पास इतने प्रस्ताव आएं कि आप संभाल भी न पाएं। लेकिन जितना हो सके स्वीकार कीजिए क्योंकि यह आपकी मानसिक सेहत को बेहतर करने के हिसाब से ठीक रहेगा। कामकाजी स्थितियां भी इस सप्ताह ठीक रहने वाली हैं। हो सकता है आपकी तरक्की हो जाए, पैसे बढ़ जाएं। हो सकता है कि अधिक जिम्मेदारी लेने के अहसास से आप थोड़ा भयभीत हों, लेकिन आगे बढ़ने और खुद की बेहतरी के लिए यही श्रेष्ठ रास्ता होगा। भावनात्मक स्तर पर थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। लगेगा कि साथी तवज्जो नहीं दे रहा। अधिक आकांक्षी न हों।

मकर

इस सप्ताह आपके पास हर तरह की कई योजनाएं हैं, लेकिन आपको उन्हें कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ सकता है। उन्हे पकने दीजिए। अभी उन पर कोई काम शुरू न कीजिए। हो सकता है कि आप और बेहतर करें। एक योजना नई नौकरी की तलाश भी हो सकती है क्योंकि आपको लगता है कि आप बीते लंबे समय से काम तो बहुत मेहनत के साथ कर रहे हैं लेकिन पेशेवर तरीके से आगे नहीं बढ़ पा रहे। अगले कुछ सप्ताह में आपकी उम्मीदों के मुताबिक पाने का समय आ सकता है। प्यार-मोहब्बत के मामले में अगर आप बीते कुछ संमय से संकट में चल रहे हैं तो इन दिनों आपके जीवन में एक नया भ्रम प्रवेश करने वाला है। लेकिन इन हालात में अपने गुस्से और टूटन को खुद पर हावी न होने दें। यानी आवेग में बहने से खुद को बचाकर रखें। जो भी करें सोच-समझ कर।

कुंभ

आर्थिक और कारोबारी मोर्चे पर आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छी सूचना मिल सकती है जो नए और बेहतर अवसर भी लेकर आने वाली है। इस समय आप अपने बजट को प्रबंधित करें और कुछ पैसा बचत के लिहाज से एक तरफ रख दें ताकि अगर कोई अप्रिय घटना हो जाए तो हालात संभल जाएं। कामकाज के लिहाज से आपके पास कोई ऐसी पेशकश आ सकती है जिससे आप उत्साहित हो जाएंगे। जैसे कि कहीं बाहर जाना। लेकिन किन्हीं कारणों से उसे स्थगित करना पड़ सकता है। शुरुआत में तो आपको वह बुरा लगेगा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा आपको अहसास होगा कि वह स्थगन आपके लिए ठीक था और हर चीज किसी न किसी कारण होती है। जहां तक भावनाओं का सवाल है तो अपने साथी से वाद-विवाद वाली स्थितियों से बचें। गुस्सा किसी काम आने वाला नहीं है। धैर्य रखें।

मीन

अपने कामकाजी परिवेश में आप अब भी सहज नहीं हैं। आपको लगता है कि आपसे कम जानकारी वाले लोगों को अधिक तवज्जो और बेहतर जगह मिल रही है। आपको सबसे बुरा यह लगता है कि आपके वरिष्ठ आपकी योग्यता और कौशल को पहचानते ही नहीं हैं। लेकिन इस स्थिति और परेशानी का सबसे बड़ा कारण है आपकी विनम्रता। इसकी वजह से आप उस चीज की मांग ही नहीं करते जिसके कि आप हकदार हैं। लेकिन अभी तो लड़ते रहना होगा। हार नहीं माननी क्योंकि अगर आप पीछे हटे तो दूसरे लोगों को फायदा होगा। भावनात्मक स्तर पर सितारे आपके लिए नया चक्र बना रहे हैं। यह प्रेम से मिलाप का समय है। अगर आपने कोई रिश्ता हाल ही में शुरू किया है तो सारे डर-भय एक तरफ करके खुलकर जीयें। अगर आपने संदेह के चलते चीजों को बर्बाद नहीं किया तो आपको मजबूती मिलेगी।

Comments

Latest