Skip to content

साप्ताहिक राशिफल (01-07 मई): जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी संदीप कोचर से जानिए साप्ताहिक भविष्यफल। कोचर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की भविष्यवाणी करके नाम कमा चुके हैं। यूके के विश्वविद्यालय ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। विश्व के कई रेडियो और टीवी चैनलों को वह साक्षात्कार दे चुके हैं।

मेष
आप एक ऐसे दौर में प्रवेश करने वाले हैं जहां आपके पास ढेर सारे अवसर होंगे। यानी आर्थिक तरक्की के हालात। आंखें खुली रखकर अपने लक्ष्यों के बारे में सोचिए। उनकी पहचान करके उनपर काम शुरू कर दीजिए। हालात के हिसाब से खुद को बदलने की स्थितियां बनने लगेंगी। आपका अंतर्ज्ञान बहुत तेज होगा इसलिए यदि आपको कोई निर्णय लेना है तो किसी और की सलाह के बजाय अपने मन की बात सुनें। आपके पास निर्णय करने और चुनौतियों से निपटने की क्षमता होगी। आप प्रतिकूल हालात से बाहर निकल आएंगे। अगर कोई किसी व्यापार की पेशकश करे तो उस दिशा में कदम न बढ़ाएं। वह प्रलोभन हो सकता है। वह जोखिम भरा भी होगा। प्यार के मामले में कुढ़ने वालों की टिप्पणियां सुनकर खुद को जलाने की जरूरत नहीं है।

वृषभ
आप इन दिनों कुछ ज्यादा ही संवेदनशील होंगे मगर अपनी पूरी कोशिश करके वास्तविकता की राह पकड़ने की जरूरत है। अपनी धारणाओं के आवेग में बहने की जरूरत नहीं है। आपको लग सकता है कि पूरी दुनिया आपके खिलाफ है। कुछ गैर जरूरी मामले आपको क्रोधित भी कर सकते हैं। अगर कोई कुछ कह रहा है तो उसके लिए किसी को दोष देना उचित नहीं है क्योंकि हरेक को अपनी बात कहने की आजादी है। कुछ भी करने से पहले दो बार सोचें। आप अपने शब्दों से कठोर भी हो सकते हैं मगर सच यह है कि जब आपको उसका अहसास होता है तो पछतावा भी करते हैं। पैसे-धेले के मामले में समय अनुकूल है। आर्थिक संतुलन की वापसी होगी जिससे आप मानसिक राहत भी महसूस करेंगे। गलत फैसले लेने से बचें। दुविधा की स्थिति आपकी प्यार की नैया को डुबा सकती है।

मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए यह समय काम के नए अवसरों की तलाश का है। अभी आप जिस जगह पर हैं वहां आपने खूब मेहनत की मगर उसका फल आपको नहीं मिल सका। उसका कारण शायद यह हो सकता है कि सत्ताधारी लोगों से आपके संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं रहे होंगे। इस सप्ताह आपको लगेगा कि आपको और फ्री होना चाहिए और अधिक आजाद होना चाहिए। दूसरों से संबंध कई बार आपको असहज कर देते हैं। इसलिए क्योंकि आप अपनी चलाते हैं। इस पर सोचने की दरकार है। इस बारे में शांति से बात करें। अपनी आकांक्षाओं को लेकर संवाद करें। हल मिल जाएगा। प्यार के मामले में संदेह आपका काम बिगाड़ देता है। आपको लगता है कि साथी कहीं दूर चला गया है। तब आप अकेला महसूस करते हैं। आप खुद ही सोचकर देखिए कि क्या आप ऐसे इंसान के साथ जिंदगी बसर कर सकते हैं जो आप पर संदेह करता हो।

कर्क
पेशेवर समस्याओं के चलते जो कुंहासा आपके दिलोदिमाग पर छाया हुआ था आखिरकार वह हट गया है। अपने एक वरिष्ठ सहकर्मी से मतभेद के चलते आप जिस कठिन दौर से गुजरे हैं वह खत्म हो गया है। अब अगर आपने यह तय कर लिया है कि आप समस्याओं को दरकिनार करके कड़ी मेहनत करेंगे और अपनी क्षमताओं की नुमाइश करेंगे तो इन कोशिशों का नजीता मिलने का समय आ गया है। आपकी कोशिशें जाया नहीं होंगी। इस सप्ताह आपको वह पहचान हासिल होगी जिसके आप हकदार हैं। जाहिर है कि इससे आपको कई लाभ मिलेंगे और आप मानसिक तौर पर राहत महसूस करेंगे। यह बदलाव आपके प्रेम के लिहाज से भी सकारात्मक है। इसलिए कि जो सुख आप अपने साथी को देंगे उससे वह हर्षित होगा। अगर आप अकेले हैं तो मलाल न करें, अपने दोस्तों के साथ खुशियां साझा कीजिए।

सिंह
सिंह राशि वालों को इस समय मंथन करना चाहिए कि आखिर कामकाज के मोर्चे पर चल क्या रहा है। आपकी अपने बॉस या सहकर्मी के साथ अनबन हुई है और आप सहज महसूस नहीं कर पा रहे। लेकिन इस सप्ताह माहौल शांत रहने वाला है और साथ ही आपको यह अहसास भी होने वाला है कि आखिरकार अनबन हुई क्यों। लगता है कि अनजाने में आपने ही उन्हे छेड़ दिया। अगर आप निवेश का मन बना रहे हैं तो अपना ध्यान उससे मिलने वाले रिटर्न पर केंद्रित करें। अब तक आपने जो किया है उसके नतीजे अच्छे रहे हैं लेकिन अगला कदम उठाने के लिए अब आपको योजना बनाने की जरूरत है। पैसों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि वह आपके हाथ में रुकता नहीं है। छोटे-बड़े घपले-घोटालों से भी सावधान रहें। प्यार की राहों में अच्छे दिन आपका इंतजार कर रहे हैं। अब आपकी निराशा जाती रहेगी।

कन्या
कन्या राशि वालों के लिए कामकाजी स्थल पर अधिक गतिविधियां मन पर प्रतिकूल असर डाल सकती हैं। इनसे बचने की कोशिश कीजिए क्योंकि सहकर्मियों से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको लगेगा कि बहुत कुछ हो रहा है इसका मतलब सब ठीक चल रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि इस चक्कर में आपको वह काम करना पड़े जो आप करते नहीं हैं लिहाजा आपके अंदर असुरक्षा का भाव पैदा हो सकता है। लेकिन शांत रहिये। जो आप चाहते हैं उसे पाने में पूरी तरह से सक्षम हैं। आपकी क्षमताओं और संसाधनों में कोई कमी नहीं है। कामयाबी के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप अपनी घबराहट पर नियंत्रण पाएं। आपके हाथ में पैसा टिकता नहीं है। अपने खर्चों पर नियंत्रण कीजिए। आपको अपने साथी के व्यवहार में कुछ अजीब नजर आएगा जिससे आप सतर्क हो जाएंगे। कुछ भी करने से पहले विचार करें।

तुला
इस सप्ताह कामकाज में गहमागहमी रहने वाली है। इसके चलते आप अपनी क्षमता और कौशल प्रदर्शन के दम पर यह साबित करने में कामयाब होंगे कि तनावपूर्ण स्थितियों में भी आप काम कर सकते हैं। यह आपके लिए सकारात्मक रहेगा इसलिए चौंकिये मत। दूसरी तरफ व्यापार इत्यादि के मामले में सावधानी जरूरी है। आप किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान मुसीबतें झेल चुके हैं और आपको यह भी लगता है कि आप उन मुसीबतों से पार नहीं पा सकेंगे क्योंकि हल बताने वालों की बात तो आप सुनते नहीं हैं। इसलिए थोड़ा विनम्र होन की जरूरत है। अपना रुख बदलना होगा। प्यार के मामले में आपको पता है कि आपका साथी बेकार की बातों में बह जाता है। पर अब आपको कोई ऐसा मिल गया है जो आपसे बहुत प्यार करता है।

वृश्चिक
इस शाशि वालों के लिए कामकाज के लिहाज से यह एक शानदर सप्ताह है। अब आप वह सब पा सकते हैं जो आप चाहते हैं। सप्ताह के अंत में आपको वह अवसर मिल सकता है जिसका आप लंबे समय से ख्वाब देख रहे थे। इससे आपकी पेशेवर प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। लेकिन आर्थिक मामलों में जोखिम है। यह किसी प्रोजेक्ट को शुरू करने का सही समय नहीं है। हो सकता है कि आपका कोई जानने वाला आपसे पैसा उधार मांगे। इस समय आपको जो लगता है वह कीजिए लेकिन उधार दिया पैसा वापस मिलने की संभावना नहीं लग रही। भावनात्मक स्तर पर खुले दिल वाले जातकों को कुछ सरप्राइज मिल सकता है। कोई पुराना दोस्त अपने प्यार का इजहार कर सकता है। उसे इन्कार न करना। आपको सलाह है कि उस पेशकश पर हां कर दें।

धनु
इस राशि वाले इन दिनों निराशा में हैं। यह कई कारणों से हो सकता है। हो सकता है कि आप किसी प्रोजेक्ट पर काम करना चाह रहे थे लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। ऐसे में निराश न हों, बाद में फिर से मौका आएगा। इस सप्ताह जरा ठंडे दिमाग से काम लें। आर्थिक मामलों में भी सावधानी बरतने की जरूरत है। माहौल सही नहीं है लिहाजा बड़े फैसले लेने से बचें। कोई छोटा काम भी करने की सोचेंगे तो उसमें खर्चा बहुत हो जाएगा। अगर आप कार या घर लेने की सोच रहे हैं तो तब तक रुक जाइये जब तक कि सितारे आपके अनुकूल नहीं हो जाते। भावनात्मक स्तर पर आपको अपने साथी को ओर से कुछ समस्या आ सकती है। कामकाजी परिवेश में वैसे तो आपके कई चाहने वाले हैं लेकिन उनकी कोई बात अगर आपके साथी के कान में गई तो बखेड़ा खड़ा हो सकता है।

मकर
कामकाजी परिदृश्य की दृष्टि से आप एक अच्छे चरण में प्रवेश करने वाले हैं। अब आप अधिक आश्वस्त महसूस कर रहे हैं क्योंकि आपके काम की पहचान हो रही है। लेकिन फिर भी खुद पर नियंत्रण रखें। इसलिए कि सकारात्मक माहौल में आप कुछ अजीब बात कह जाते हैं। अगर आप कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो वहां भी यही दिक्कत है। आपकी योजना के हिसाब से कुछ नहीं होता तो आप खुद को ऐसी स्थिति में डाल लेते हैं कि परेशानी खड़ी हो जाती है। ध्यान रहे कि इस सप्ताह सितारे उकसावे का काम कर सकते हैं और आपको ऐसे में भटकने की अपना चारित्रिक खामी को दूर करना है। सहनशीलता जरूरी है। खास तौर से दूसरों की गलतियों को लेकर। आपका अपने साथी को लेकर भरोसा कम हुआ तो मुसीबत खड़ी हो सकती है।

कुंभ
कामकाज के लिहाज से यह सप्ताह बहुत सकारात्मक रहने वाला है। आपको कोई अच्छा सा सरप्राइज भी मिल सकता है। हर साल आपकी कंपनी में लोगों की तरक्की होती है। आप भी वह पाने के लिए कदम उठाना चाहते हैं लेकिन बढ़ाते नहीं हैं क्योंकि आपको लगता है कि ऐसा करना बेकार और आपको कोई तवज्जो भी नहीं देने वाला। लेकिन अब आप जान गए हैं कि आपके सीनियर्स ने आपको नोटिस किया है और समर्थन भी मिल रहा है। यह बात आपका उत्साहवर्धन करेगी। लेकिन आदतों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हे ठीक किया जाना जरूरी है। जैसे कि आप हमेशा खुद को सही मानते हैं। आप अपने से अनुभवी लोगों की सुनते भी नहीं हैं। सलाह को सुनना चाहिए। आप अपने साथी की भी नहीं सुनते और फिर उसी को दोषी भी ठहराते हैं।

मीन
ये दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह आपकी पेशेवर योजनाओं पर असर डाल सकते हैं। हो सकता कि इस सप्ताह आपकी कंपनी के किसी प्रभावशाली व्यक्ति की ओर से आपके पास कोई बहुत सकारात्मक प्रस्ताव आए। वह व्यक्ति वह होगा जिसने आपकी क्षमताओं की पहचान कर ली है। आप अपने काम से खुद को दूसरों से अलग दिखा सकते हैं। खाली समय में हर उस चीज के बारे में सोचिए जो चल रही है। सितारे इस सप्ताह आपको राह दिखाने वाले हैं। आपको आपका रास्ता साफ नजर आएगा और आप तय करेंगे कि अब गलती भी नहीं करनी है। भावनात्मक स्तर पर इस समय अगर आप अकेले हैं तो आप किसी ऐसे शख्स से मिलने वाले हैं जो आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देगा और आपको बहुत खुशी भी देगा।

Comments

Latest