Skip to content

विश्व बैंक प्रमुख बनने जा रहे अजय बंगा भारत पहुंचते ही क्वारंटीन हो गए

63 वर्षीय अजय बंगा अपनी दो दिन की भारत यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। अमेरिकी दूतावास ने बताया कि नियमित जांच के दौरान बंगा कोरोना संक्रमित पाए गए लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं। उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है।

अजय बंगा (फोटो @facebook)

अमेरिका के राष्ट्रपति की तरफ से विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष पद के लिए नामित भारतीय-अमेरिकी अजय बंगा अपनी भारत यात्रा के दौरान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। इसकी वजह से उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ प्रस्तावित बैठकें भी रद्द कर दी गई हैं।

63 वर्षीय अजय बंगा अपनी दो दिन की भारत यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें वह पॉजिटिव मिले। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है।

अजय बंगा अपनी विश्व यात्रा के अंतिम चरण में भारत पहुंचे हैं। उन्होंने अफ्रीका से अपनी यात्रा शुरू की थी जिसके बाद वह यूरोप, लैटिन अमेरिका होते हुए एशिया गए। बंगा की इस यात्रा का मकसद विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए समर्थन जुटाना है। अपने वैश्विक दौरे में बंगा ने तमाम वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, हितधारकों, व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और नागरिक समाज के लोगों से मुलाकातें कीं।

भारत अजय बंगा के नामांकन के तुरंत बाद ही उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर चुका है। उसके अलावा बांग्लादेश, कोलंबिया, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, घाना, इटली, जापान, केन्या, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य और यूनाइटेड किंगडम ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि भारत में पिछले दो हफ्ते से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1249 नए मरीज मिले हैं, जो पिछले 140 दिनों में सबसे अधिक हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7605 हो गई है। एक दिन में तीन लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।

अजय बंगा के बारे में बताएं तो उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक करने के बाद IIM अहमदाबाद से डिग्री ली. बंगा लगभग 30 साल से बिजनेस की दुनिया में हैं। वह मास्टरकार्ड के सीईओ और सिटीग्रुप के एशिया-पैसिफिक सीईओ भी रहे हैं।

Comments

Latest