ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरियन स्टेट इलेक्शन 26 नवंबर को होने वाला है। इस चुनाव में 88 विधानसभाओं के लिए रिकॉर्ड 740 उम्मीदवार और विधान परिषद की सीटों के लिए 454 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इस अहम चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियां भारतीय मूल के मतदाताओं को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
NEW DEMOCRATS (ND)
— Kaushaliya Vaghela MP (@KaushaliyaMP) October 6, 2022
With overwhelming support of around 2000 members, the New Democratic Party is registered today.
I am wholeheartedly thanking all members for joining & helping in registration process.
People of Victoria are looking for alternative to represent their interests. pic.twitter.com/0k6FAU9QXA
विक्टोरिया की 60वीं संसद के लिए पोस्टल वोटिंग की शुरुआत 2 नवंबर को हुई थी। प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज की अगुवाई में विक्टोरियन लेबर लगातार तीसरा कार्यकाल जीतने की कोशिश में है। वहीं मैट गाय के नेतृत्व वाली विक्टोरियन लिबरल पार्टी नई सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।