सऊदी अरब (UAE) ने अपने देश में लागू पाबंदियां जैसे ही हटानी शुरू कीं, पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा। पहले महिलाओं (पर्यटकों) को अबाया (सिर से पैर तक की ढीली-ढाली पोशाक) पहनने के लिए कहा जाता था। अब ऐसा नहीं कहा जाता है। पहले होटल में ठहरने वाले जोड़ों (विदेशी पर्यटकों) को यह साबित करने की आवश्यकता होती थी कि वे विवाहित हैं। प्रवेश के वक्त विवाह प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती थी। लेकिन इसकी जरूरत खत्म कर दी गई है। इस तरह की तमाम पाबंदियों में ढील दी गई हैं।
Indian tourists are key for Saudi Arabia to achieve its ambitious vision of attracting 100 million tourists a year by 2030 #globalindians #indiandiaspora #globalindian #nri #indiansinsaudi #ATMDubai #atmdubai2023 #visitsaudi #sauditourism pic.twitter.com/rP3i1s1gio
— Global Indians (@GlobalIndians) May 5, 2023
यही वजह है कि सऊदी अरब जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो साल में सऊदी अरब के लिए भारत एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्रोत बाजार के रूप में उभरा है। रिपोर्ट के मुताबिक यूएई ने इस साल के अंत तक भारत से दो मिलियन पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपने प्रचार अभियानों की शुरुआत की है। सऊदी पर्यटन प्राधिकरण (STA) का कहना है कि आने वाले वर्षों में सऊदी अरब के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार बनने की उम्मीद है।
Saudi Arabia also investing huge amount in marketing activities to capture Indian outbound tourists
— PK🇮🇳 🕉🙏 (@IAMPMSM) December 16, 2022
In SATTE 2023 (South Asia's Travel & Tourism Exchange) they are taking biggest stall for Tourism fair in Delhi https://t.co/rRmxVwpNnd
भारतीयों को लुभाने के लिए इस साल फरवरी महीने में एसटीए ने पूरे भारत में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की। जिसमें ज्यादातर ऐतिहासिक स्थलों और अपने देश की परियोजनाओं से लोगों को रूबरू कराया गया। इसके साथ ही एसटीए ने दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी20 क्रिकेट फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग के साथ साझेदारी करार भी किया, ताकि इस खेल के प्रशंसकों का फायदा उठाया जा सके।
#India’s travel industry observes a jump in the number of #tourists going to #SaudiArabia after the Kingdom’s recent promotional campaigns to attract 2 million Indian visitors by yearendhttps://t.co/4SRNkQYAuU
— Arab News (@arabnews) May 3, 2023
भारत की ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ‘मेकमाईट्रिप’ के आंकड़ों से पता चलता है कि सऊदी अरब के लिए सर्च इंडेक्स अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तुलना में जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 20 प्रतिशत अधिक रही। आंकड़ों से पता चला कि यूएई जाने वाले ज्यादातर यात्री मुख्य रूप से भारत के महानगरीय क्षेत्रों जैसे दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, बैंगलोर और अन्य बड़े शहरों से थे। सऊदी में भारतीय पर्यटकों ने जेद्दा, रियाद और दम्मम जाना पसंद किया।

सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री अहमद अल-खतीब का कहना है कि पिछले साल देश में कुल 93.5 मिलियन विदेशी और घरेलू पर्यटक रजिस्टर्ड हुए थे। उन्होंने बताया कि भारत से पर्यटकों की संख्या को और बढ़ाने के लिए सऊदी अधिकारी भारतीय उद्योग के साथ संबंध बनाने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए ब्रांडिंग अभियानों में निवेश कर रहे हैं। एशिया प्रशांत के लिए एसटीए के प्रमुख अलहसान अल-दबबाग ने कहा कि सऊदी अरब को उम्मीद है कि 2030 तक भारत एक प्रमुख बाजार बन जाएगा।
Indiandiaspora #Diaspora #Indian #India #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #saudi #tourism #tourist