छंटनी, नौकरी में कटौती के बीच चर्चा में क्यों हैं चांसलर प्रदीप खोसला?
अमेरिका में कथित तौर पर मंदी की आहट, छंटनी की खौफ के बीच भारतीय मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रदीप कुमार खोसला वेतन में भारी बढ़ोतरी को लेकर चर्चा में हैं। खोसला सैन डिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के आठवें चांसलर हैं। वह आईआईटी खड़गपुर से बी.टेक हैं।
