Skip to content

बाइडेन प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारी अंजलि कौर की भारत में क्यों हो रही चर्चा?

अंजलि कौर UNICEF के पोलियो कार्यक्रम में भी जुड़ी रही हैं। उन्होंने पोलियो गुडविल एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित मशहूर हस्तियों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अंजलि कौर

बाइडेन प्रशासनक के कई हाई-प्रोफाइल अधिकारी लगातार बीते कुछ दिनों से भारत के दौरे पर हैं। भारतीय अमेरिकी अंजलि कौर भी इनमें एक हैं। भारत में इस वक्त ये चर्चा जोरों पर है कि आखिर अंजलि कौर कौन हैं? बता दें कि अंजलि कौर यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के एशिया ब्यूरो की उप सहायक प्रशासक हैं।

अंजलि बाइडेन प्रशासन में शीर्ष पद पर आसीन कुछ चुनिंदा भारतीय अमेरिकियों में से एक हैं। वह 11 से 15 मार्च तक भारत के दौरे पर रहेंगी। दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के अनुसार अंजलि अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत आई हैं। भारत सरकार के अधिकारियों से मिलने के अलावा वह USAID समर्थित स्थलों का भी दौरा कर रही हैं।

अंजलि भारत में ‘मलेरिया नो मोर’ अभियान के लिए एशिया पैसिफिक क्षेत्र की वरिष्ठ निदेशक के रूप में काम कर रही हैं।

फरवरी 2021 में USAID में शामिल होने से पहले, वह एचआईवी और टीबी कार्यक्रमों पर वैश्विक नीतियों का नेतृत्व करने वाली बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी थीं। कौर ने विश्व बैंक के साथ स्वास्थ्य प्रणाली विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया है।

वह भारत में ‘मलेरिया नो मोर’ अभियान के लिए एशिया पैसिफिक क्षेत्र की वरिष्ठ निदेशक के रूप में काम कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने भारत में कार्यालय भी बना रखा है। सरकारी, निजी क्षेत्र, सिविल सोसाइटी और मीडिया के साथ जुड़कर इसका विस्तार भी किया है।

अंजलि कौर UNICEF के पोलियो कार्यक्रम में भी जुड़ी रही हैं और इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और मुख्यालय स्तर पर भी काम किया है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल बताती है कि उनकी विशेषता वकालत, वकालत रणनीति, वकालत प्रशिक्षण और सेलिब्रिटी भर्ती व प्रबंधन क्षेत्र में हैं। उन्होंने पोलियो गुडविल एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित मशहूर हस्तियों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अंजलि कौर ने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की है। वह अकेली भारतीय अमेरिकी नहीं हैं जो वर्तमान में USAID में वरिष्ठ पद पर हैं। मशहूर सर्जन, लेखक और पब्लिक हेल्थ लीडर डॉ. अतुल गावंडे इस वक्त ग्लोबल हेल्थ मामलों के सहायक प्रशासक हैं। इससे पहले ओबामा प्रशासन में यानी 2010-15 के बीच डॉ. राज शाह बतौर प्रशासक संगठन का नेतृत्व कर चुके हैं। वह फिलहाल रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं।

Comments

Latest