Skip to content

छह वर्षीय सिमर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में क्यों आया नाम?

कनाडा के ओंटारियो में रहने वाली सिमर ने सप्ताह में 3 कक्षाएं कोडिंग की सीखनी शुरू की थीं। सिमर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि डॉक्टर ने कहा कि मुझे स्वस्थ भोजन करना है इसलिए मैंने स्वस्थ भोजन और जंक फूड के बारे में एक गेम बनाने का फैसला किया।

Photo : https://kids.guinnessworldrecords.com

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भारतीय मूल की मात्र 6 साल की बच्ची ने अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल सिमर खुराना सबसे कम उम्र की वीडियोगेम डेवलपर के रूप में नामित हुई है। जिस वक्त सिमर ने अपना पहला वीडियो गेम बनाया था तब उसकी उम्र 6 साल और 335 दिन थी।

कनाडा के ओंटारियो में रहने वाली सिमर ने सप्ताह में 3 कक्षाएं कोडिंग की सीखनी शुरू की थीं। कोडिंग की दुनिया में सिमर का ये कारनामा चौंका देने वाला है। सिमर के पिता पारस खुराना ने ही कोडिंग सीखाने के लिए एक शिक्षक की तलाश की थी।

खुराना ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि सिमर ने यूट्यूब वीडियो देखकर भी अपने दम पर कोडिंग सीखी। किंडरगार्टन में रहते हुए वह ग्रेड 3 का गणित करने में सक्षम थी। उसके पास जो कुछ भी था उससे वह गेम को तैयार कर रही थी।

खुराना ने बताया कि उन्हें सिमर पर विश्वास था कि वह कोडिंग में उत्कृष्ट बनेगी। इसलिए उन्होंने सिमर को डेमो कोडिंग क्लास दिलवाई। सिमर ने जो पहला गेम बनाया था उसका नाम हेल्दी फूड चैलेंज था। उन्हें यह विचार तब आया जब एक डॉक्टर ने उन्हें जंक फूड खाना बंद करने के लिए कहा था।

सिमर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि डॉक्टर ने कहा कि मुझे स्वस्थ भोजन करना है इसलिए मैंने स्वस्थ भोजन और जंक फूड के बारे में एक गेम बनाने का फैसला किया।

सिमर कहती हैं कि वह अपने जैसे बच्चों को स्वस्थ और अस्वास्थ्यकर भोजन के बीच अंतर जानने में मदद करना चाहती है। इसके अलावा वह यह भी बताना चाहती है कि हमें बहुत अधिक जंक फूड क्यों नहीं खाना चाहिए। उसे गणित और कोडिंग पसंद है और वह बड़ी होकर गेम डेवलपर बनना चाहती है।

Comments

Latest