दक्षिण भारत के आंचल में छिपा एक बेहद खूबसूरत स्थान धनुषकोडी भारत का आखिरी गांव है। यहां की जनसंख्या ज्यादा नहीं है लेकिन यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं क्योंकि यहां की खूबसूरत नजारों वाली सड़क आपको भारत के एकदम किनारे पर लेकर जाती है। तकनीकी रूप से देखें तो धनुषकोडी तमिलनाडु में पंबन आईलैंड की दक्षिणी टिप पर स्थित है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि जीवन में कम से कम एक बार यहां की यात्रा करना तो बनता है।
हालांकि यह एक बहुत सुंदर स्थान है लेकिन इसे घोस्ट टाउन के नाम से भी जाना जाता है जहां अब न के बराबर लोग रहते हैं। दरअसल, 1964 में यह एक खतरनाक तूफान की चपेट में आ गया था और उसके बाद इसे बसाया नहीं गया। लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह इलाका कभी भी निर्जन प्रतीत नहीं होता। दक्षिण में भारत के इस आखिरी गांव के बाद बंगाल की खाड़ी का असीमित पानी देखने को मिलता है और उसके आगे श्रीलंका पड़ता है।