Skip to content

दक्षिण भारत का आखिरी छोर है धनुषकोडी, ट्रैवलर्स की बकेट लिस्ट में जरूर होना चाहिए इसका नाम

धनुषकोडी का मतलब धनुष का आखिरी हिस्सा होता है। इसका भौगोलिक आकार धनुष के अंत जैसा ही है। रामायण के अनुसार श्रीराम ने रामसेतु का निर्माण कार्य यहीं से शुरू किया था।

Photo by pɓd pɐɥɐɟ / Unsplash

दक्षिण भारत के आंचल में छिपा एक बेहद खूबसूरत स्थान धनुषकोडी भारत का आखिरी गांव है। यहां की जनसंख्या ज्यादा नहीं है लेकिन यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं क्योंकि यहां की खूबसूरत नजारों वाली सड़क आपको भारत के एकदम किनारे पर लेकर जाती है। तकनीकी रूप से देखें तो धनुषकोडी तमिलनाडु में पंबन आईलैंड की दक्षिणी टिप पर स्थित है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि जीवन में कम से कम एक बार यहां की यात्रा करना तो बनता है।

Photo by Snehal Krishna / Unsplash

हालांकि यह एक बहुत सुंदर स्थान है लेकिन इसे घोस्ट टाउन के नाम से भी जाना जाता है जहां अब न के बराबर लोग रहते हैं। दरअसल, 1964 में यह एक खतरनाक तूफान की चपेट में आ गया था और उसके बाद इसे बसाया नहीं गया। लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह इलाका कभी भी निर्जन प्रतीत नहीं होता। दक्षिण में भारत के इस आखिरी गांव के बाद बंगाल की खाड़ी का असीमित पानी देखने को मिलता है और उसके आगे श्रीलंका पड़ता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest