भारत के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के बेहद खूबसूरत चमोली जिले में स्थित है द्रोणगिरि गांव। द्रोणगिरि पर्वत के पास बसे इस गांव में कुछ परिवार ही रहते हैं। लेकिन यहां रहने वाले लोगों की संख्या भले ही कम हो, औषधीय गुणों वाले पौधों और जड़ी-बूटियों की यहां कोई कमी नहीं है।
द्रोणगिरि गांव एक खूबसूरत और ऑफबीट लोकेशन है और यहां अधिकतर पर्यटक ट्रेकिंग करने ही आते हैं। लेकिन यहां हम द्रोणगिरि ट्रेक के बारे में बात करने नहीं जा रहे हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं द्रोणगिरि गांव के निवासियों और भगवान हनुमान से उनकी नाराजगी के बारे में।