16 साल की मिया एलिजाबेथ भूटा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अमेरिका की इस साल की फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में टीम में जगह हासिल की है। वह किसी विश्व कप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की पहली फुटबॉल खिलाड़ी बन गई हैं। भूटा भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में अमेरिका की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी।
मिडफील्डर मिया भूटा भारतीय मूल की हैं। उनके पिता का जन्म गुजरात में हुआ था। भूटा के पिता 16 साल की उम्र में बेहतर शिक्षा और टेनिस के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अमेरिका आ गए थे। मिया भूटा ने फीफा वर्ल्ड कप में भारत की अंडर-17 टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। इस मैच में अमेरिकी टीम ने भारत को 8-0 से मात देते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।