Skip to content

एकता कपूर को कौन सा सम्मान मिला है, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा?

एकता कपूर को हॉलीवुड रिपोर्टर की 'अंतरराष्ट्रीय फिल्म में 40 सबसे प्रभावशाली महिलाओं' की सूची में शामिल किया गया है। हॉलीवुड रिपोर्टर का कहना है कि एकता ने भारत में टेलीविजन को एक नई ऊचाइयां प्रदान की हैं। एकता कपूर दक्षिण एशिया के सबसे चचिर्त टीवी निर्माताओं में से एक हैं।

'बाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड' की संयुक्त प्रबंध निदेशक और क्रिएटिव हेड एकता कपूर। (फोटो : ट्विटर @OystaP)

'बाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड' की संयुक्त प्रबंध निदेशक और क्रिएटिव हेड एकता कपूर को हॉलीवुड रिपोर्टर की 'अंतरराष्ट्रीय फिल्म में 40 सबसे प्रभावशाली महिलाओं' की सूची में शामिल किया गया है। एकता एकमात्र भारतीय हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। एंटरटेनमेंट पोर्टल का कहना है कि ये प्रतिभाशाली महिलाएं नई-नई कहानियों को वैश्विक मंच पर ला रही हैं। तमाम परेशानियों से जूझ रहे फिल्मी बाजार के बावजूद ये नई आवाजों का स्वर दे रही हैं।

हॉलीवुड रिपोर्टर का कहना है कि कोविड-19 ने सिनेमा बाजार को एक तरह से तबाह कर दिया। ऐसे समय में इन महिलाओं ने सिनेमा बाजार के लिए रक्षक की भूमिका निभाई। इन्होंने पैसे को बचाते हुए उन कहानियों को बनाने का एक तरीका खोज लिया जिनकी वे परवाह करते हैं।

टेलीविजन निर्माता, फिल्म निर्माता और निर्देशक एकता कपूर ने 1994 में अपने माता-पिता जीतेंद्र और शोभा के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना की। 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' का कहना है कि तब से लेकर आज एकता कपूर दक्षिण एशिया के सबसे चचिर्त टीवी निर्माताओं में से एक बन गई हैं। उन्हें भारत के टेलीविजन परिदृश्य को फिर से जिंदा करने और टेलीविजन सामग्री की एक पूरी शैली का नेतृत्व करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने भारत में टेलीविजन को एक नई ऊचाइयां प्रदान कीं।

एकता कपूर और उनके परिवार ने 2001 में एक फिल्म निर्माण सहायक कंपनी, बालाजी मोशन पिक्चर्स लॉन्च की। इस नाम के साथ आम तौर पर हर साल कई हाई-प्रोफाइल शीर्षकों के साथ कोई कहानी सामने आती है। जैसे कि आगामी सामाजिक कॉमेडी ड्रामा ‘कटहल’, नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज होने वाली है।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #ekta #indian_cinema #film_market #ekta_kapoor

Comments

Latest