कहा जाता है कि हर ब्रांड के पीछे एक कहानी होती है जो बताती है कि वह ब्रांड कैसे अस्तित्व में आया, उसकी शुरुआत का उद्देश्य क्या रहा और उसने किस तरह से बाजार को बदला। इस कहानी को अपने अंदर समेटे रहता है एक छोटा मगर उल्लेखनीय डिजाइन जिसे ब्रांड का लोगो कहा जाता है।
आज के समय में भारतीय बाजार बड़ी संख्या में नामी-गिरामी ब्रांड्स से भर गए हैं। मगर अभी भी कुछ ऐसे ब्रांड हैं जिनके लोगो न केवल उत्सुकता पैदा करते हैं बल्कि उस कहानी को भी बयां करते हैं जो उनकी चमकदार डिजाइन के पीछे छिपी होती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रतिष्ठित ब्रांड्स और उससे भी ज्यादा प्रतिष्ठित उनके लोगो के बारे में।