भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और जॉर्जिया में सीनेटर राफेल वारनॉक की जीत में एशियाई अमेरिकियों का अहम योगदान रहा है। यह इन समुदायों के वोट की असली ताकत को प्रदर्शित करती है।
Voter turnout of Asian Americans brings real power to community: Pramila Jayapal
— Newsd (@GetNewsd) May 11, 2023
https://t.co/vW7h2lFr2H pic.twitter.com/BqeS3p7Aa1
प्रमिला डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हैं। वह पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला हैं जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य हैं। 57 साल की प्रमिला ने कहा, वारनॉक की बड़ी जीत में एशियाई अमेरिकियों, हवाई मूल के लोगों और प्रशांत द्वीपीय क्षेत्र के लोगों (AANHPI) के मतदाताओं की बड़ी भूमिका रही है। ये किसी अन्य भौगोलिक क्षेत्र की तुलना में अधिक संख्या में उमड़े। वहीं एएएनएचपीआई मतदाताओं ने बाइडन की जीत में भी इसी तरह योगदान दिया। जॉर्जिया में मतदान करने वाले लोगों की संख्या साबित करती है कि इस क्षेत्र में हम जिस राजनीतिक शक्ति को आकार दे रहे हैं, वह वास्तविक और दीर्घकालिक है।
I’m excited to co-host the AANHPI Women’s Celebration this Wednesday at the one and only Kennedy Center in DC. Please consider joining me and the @aapivictorypowerfund by RSVP’ing here: https://t.co/dfw5DVGA7R pic.twitter.com/ovaYkcJyAw
— Pramila Jayapal (@PramilaJayapal) May 8, 2023
हाल ही में कैनेडी सेंटर में एएपीआई (AAPI) विक्टरी फंड की ओर से आयोजित एएनएचपीआई महिला उत्सव में अपने संबोधन में प्रमिला ने कहा कि हम जानते हैं कि एशियाई-अमेरिकियों की भूमिका न केवल नीति के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि समुदाय के लोग अपने भविष्य को कैसे देखते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने वाले लोकतंत्र के निर्माण के लिए विभिन्न आवाजों और सत्ता की भागीदारी में उनकी भूमिका का होना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि यह इस देश में आवश्यक और तत्काल नीति को पूरा करने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। हम सभी जानते हैं कि हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं। हम जानते हैं कि हमारा लोकतंत्र नाजुक है और इसे मजबूत बनाए रखने के लिए हमारी भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने निष्पक्ष अमेरिका के निर्माण में बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के प्रशासन की एशियाई-अमेरिकी और एनएचपीआई समुदायों के साथ साझेदारी करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। संयुक्त राज्य अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि मैं यहां राष्ट्रपति बाइडन के मंत्रिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। इसके साथ ही मैं एशियाई अमेरिकी, प्रशांत द्वीप समूह के समुदायों का भी प्रतिनिधित्व करती हूं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति हमें इसलिए मिलती हैं क्योंकि वह हममें से एक हैं।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Pramila_Jayapal #Asian-Americans #us_election